ये कोनसी मोहब्बत कर ली मेने,
के तकलीफ और इंतजार के सिवा कुछ नसीब नहीं।
-
जीवन के अंतिम क्षणों तक,
तुम्हारे प्रेम का कर्ज़दार रहूँगा।
जूते उतार देना मेरी यात्रा समाप्ति की घोषणा नहीं थी,
अभी तो ऐडीयो का फटना बाकी है।-
दवा की शीशी में थोड़ा प्यार भर के भेज दे,
मैं बीमारी से नहीं इंतजार से मर रहा हूं।-
हाथ छुड़ाने भर से अनुबंध नहीं टुटा करते ये जान,
किसी से बिछड़ने के लिए पाषाण होना पड़ता है एक हृदय को।-