Bunty   (मशी)
13.6k Followers · 117.6k Following

जीवन के अंतिम क्षणों तक,
तुम्हारे प्रेम का कर्ज़दार रहूँगा।
Joined 6 July 2019


जीवन के अंतिम क्षणों तक,
तुम्हारे प्रेम का कर्ज़दार रहूँगा।
Joined 6 July 2019
21 MAR AT 23:06

ये कोनसी मोहब्बत कर ली मेने,
के तकलीफ और इंतजार के सिवा कुछ नसीब नहीं।

-


20 MAR AT 14:20

सांस अंतिम लूंगा और,
इस दिन के बाद भूल जाऊंगा।

-


19 MAR AT 20:53

देखकर लगता है कि मरने वाले बहुत है,
जिन्हें मरने की जल्दी भी बहुत है।

-


6 MAR AT 17:08

जूते उतार देना मेरी यात्रा समाप्ति की घोषणा नहीं थी,
अभी तो ऐडीयो का फटना बाकी है।

-


5 MAR AT 16:50

पानी को तरसा रही है जाति,
और आस्था को देखो पेशाब पीला रही है।

-


28 FEB AT 19:15

वापस कर मेरे पेसे ऐ फ़कीर,
जो लेकर तुने दुआ दी थी की,
जोड़ी सलामत रहेगी।

-


23 FEB AT 12:27

दवा की शीशी में थोड़ा प्यार भर के भेज दे,
मैं बीमारी से नहीं इंतजार से मर रहा हूं।

-


8 FEB AT 22:41

हाथ छुड़ाने भर से अनुबंध नहीं टुटा करते ये जान,
किसी से बिछड़ने के लिए पाषाण होना पड़ता है एक हृदय को।

-


2 FEB AT 18:58

किसी और की थाली में ना परोसा जाऊ,
तू कुछ इस कदर झुठा कर दे मुझे।

-


30 JAN AT 10:57

जिंदगी जीना कला का विषय है,
और मैं ठहरा हिन्दी का विधार्थी।

-


Fetching Bunty Quotes