QUOTES ON #ज़मीन

#ज़मीन quotes

Trending | Latest

बेशक़ नजरें फ़लक पे गड़ाए रखिए

नफरतों के अन्धेरे खुद मिट जाएँगे
इक शम्मा मोहब्बत की जलाए रखिए

मुस्कान सजाए रखिए चेहरे पे हमेशा
दर्द कितना भी हो छुपाए रखिए

मंजिल खुद निशाने पे आएगी तुम्हारे
अपने होसलों के तीर चलाए रखिए

मुकम्मल ना हो जब तक जिंदगी अधूरी लगे
इक ऐसा ख्वाब आँखों में सजाए रखिए

दिल का गुलशन आबाद रहेगा सदा
किसी की यादों के फूल महकाए रखिए

-


13 AUG 2020 AT 23:36


रिश्तों की फसल उगाए रखिये
आसमाँ में बेशक ऊंचा उड़िये
धरा पे घोंसला सजाए रखिये

-


13 AUG 2020 AT 9:22

मंज़िल कहीं भी हो मुसाफ़िर की,
सफ़र सारे यहीं से शुरू होते हैं,

-


13 AUG 2020 AT 18:24

हौसला उड़ने का जरूर रहे
आकांक्षाओं से भी लवलेश रहो तुम
पंख पसार उड़ान भरते रहो
ये आसमां सारा तुम्हारा है
पर हर थकान के बाद
माँ की गोद ही आराम दे जाती है
इसलिए जमीं पे कदम टिकाए रखिये
हर रिश्ता जमीं से बनाए रखिये

-


13 AUG 2020 AT 13:18

मिट्टी की महक मन में बसाए रखिए
खाक होकर मिट्टी में ही मिलना है यारों
इस सच को सीने से लगाए रखिए
बहुत कुछ दिया है इस ज़मी ने हमें
कुछ आप भी प्रकृति का कर्ज चुकाए चलिए...

-


23 SEP 2020 AT 17:33

आसमान में तो सब उड़ना चाहते हैं
आप ज़मी पर पैर जमा कर रखिए

-


13 AUG 2020 AT 8:45

उड़ते रहो भले ही आकाश मे
मगर वास्ता धरती माँ से
बनाये रखना इतना मत
खो जाना दुनिया की
इस भीड़ मे अपना
वजूद संभाल कर रखना

-


4 MAR 2021 AT 18:32

तुमने मुझे देखा, हो कर मेहरबाँ
रुक गयी ये ज़मीं, थम गया आसमाँ

-


17 APR 2019 AT 14:11


शिद्द्तें दे दो अपनी,तुम ख़्वाबों से मुकर जाओ
ए आसमान अब तुम, ज़मीन पर उतर आओ

-


14 MAR 2020 AT 21:16

नहीं चाहिए वो आकाश जो मुझे मेरी ज़मी से दूर कर दे
वो ऊँचाई भी किस काम की जो मेरे स्वाभिमान को ग़ुरूर कर दे?

-