Paid Content
-
मैंने तुम्हें आखिरी पन्ने पर लिखा है
क्योंकि शुरू से इश्क की ख़ोज में मैं थी.....
ख़ोज ख़त्म तुम पर हुई है......
और ये तुम्हारा मिलना आखिरी में......
मेरे इश्क़ की खूबसूरत जीत है....
-
काश कोई रास्ता मुझसे तुमतक मिल जाता हो
मुझे बस उसी रास्ते की तलाश है।।
-
तू तो सब जाने भी
वो दूर हो कर भी सिर्फ तुम्हारा ही तो है
इस जहां में तू ही सबसे अजीज़ उसका है
इश्क के बाद की इबादत भी तू ही है अब
दिल तू समझ लेना ये सच है
ये रब की नेमत ही तो है।।।
-
तुम्हारे आस पास होना
तुम्हें हर पल महसूस करते रहना
हां, सच में रूह को जरूरत है
एक सुकून की जो सिर्फ तुमसे है।।
-
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरु के आशिर्वाद से बड़ा कोई दूसरा सम्मान नहीं है !
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
-
आज सबके नंदलाला का जन्म हुआ
हर जन जन का मन उल्लासित हुआ
मटके में था माखन रखा,
ना जाने कैसे और कब चोरी हुआ
बंसी की धुन गूंजा है हर ओर
सबका मन आंगन प्रफुलित हुआ
कान्हा कान्हा बोल के, राधिका देखो दौड़ी आई
कृषि राधे को जोड़ी देख के
पूरा विश्व प्रेम विशुद्ध हुआ...-
जिसे उलझन ये जो है, सुलझा लिया जाए
हलचल जो हरपल है, इसे रोक लिया जाए
ख़ामोशी जो बेवजह ही सजी है चेहरे पे
प्यारी सी मुस्कान से उसे तोड़ दिया जाए
बोलो ना, कुछ तो सोचो ना, विडंबना जो है
उसे धीरज धर ठीक कैसे किया जाए।।
-
नेता वो महान थे
भारत को सोना सिर्फ कहा नहीं
बल्कि सोने सा चमकाया था...
भारत भूमी का टुकड़ा नहीं है
ये जन जन को समझाया था.....
इसका कंकर कंकर शंकर है
नदी नदी गंगा की धारा है.....
कह के भारत का अभिमान बढ़ाया था
-