तुम्हारे बिना
जी लेंगे याद करते करते तुम्हारा नाम-
दिल में आए जज्बात को कभी जुबा पे ना ला पाई
खत के जरिए बयां करनी तो चाही पर
कमबख्त ये हिम्मत ना जुटा पाई
😓-
हिम्मत से न हारूंगा मैं !
इक न इक दिन जीतूंगा मैं !
मुश्किल चाहे जो भी आये,
पर पीछे ना भागूंगा मैं !
तूफानों से लड़ जाऊंगा !
पर्वत पे भी चढ़ जाऊंगा !
हौसलों के पंख लिए मैं,
आसमान में उड़ जाऊंगा !-
हिम्मत मेरी अब टूट रही है
मेरी किस्मत मुझसे रूठ रहीं है
ख्वाहिशें सब छूट रहीं है
सपनों की दुनियां लग झूट रहीं है
रंग बेरंग से लगते है अब
अंखिया मेरी मूँद रही है
जाने क्यों सब अंजान सा है
ज़िन्दगी जैसे घुट रही है
टिक टिक घड़िया खुट रही है
जैसे सादिया पिछे छूट रहीं है
हिम्मत मेरी अब टूट रही है
मेरी किस्मत मुझसे रूठ रही है।
-
जीत ने के लिए काबिलियत नहीं हिम्मत चाहिए
काबिलियत तो हार ने वालों के पास भी होती है-
कैसी हिम्मत लपेटें इतरा रही हूँ,
अंदर अंश भी नहीं पला जिसका..
ज़िदंगी ख़त्म करनें की डींगे हाँक रही हूँ,
आगाज़ का दर्द मालूम नहीं ना मुझें इसका..
-