ये मत कहो कि इन चंद लफ्जों से, सुर्खियां बटोर लूंगा,
ये तो दिल की आग है, वापस खुद में सहेज लूंगा,
और
बैठुंगा जब भी मयखाने में, मयकशी चुरा लूंगा।...
ये मत कहो कि इन चंद लफ्जों से,सुर्खियां बटोर लूंगा..-
सच्चा इश्क़ तो वही है जो
सुर्खियों से शुरू हो
और झुर्रियों तक चले ।।-
सात फेरे लेकर जिसे साथ देने की कसम खायी थी,
आज वो अख़बार के पहले पन्ने की सुर्खियां बन गई।-
अखबार सुर्ख़ियों में छपा था
कुछ यूं मोहब्बत का इस्तिहार
जो कुछ अल्फाजों में बयां हो
जनाब वैसा नहीं होता है प्यार
-
बहस के और भी हिस्से हैं, जरा देखिए
हमारे और भी किस्से हैं, जरा देखिए
बस हमारी सुर्खियों पर नजर है आपकी
इसके और भी हिस्से हैं, जरा देखिए-
यहाँ कई शोर कभी सुर्खियां नहीं बनते,
कुछ खामोशियाँ दिलचस्प अख़बार होती हैं।
-
ठंड की चादर ओढ़े..
सूरज निकला ......
खुशियों की, सुर्खियां बटोरे..
दिन नया....जीवन नई,
सुख की आहटें सुन...
पलके उठाए अंगड़ाइयां मोंडे!.....
-
हर जगह ठुकरायेगे लोग
सभल के चल सको तो चलो
किसी के पास जाने से
पहले दूर रह सकें तो चलो
हर बार कुछ अच्छा ही होगा
ऎसा ना सोच सको तो चलो
-
यूं गुलिस्तां चमन होता रहा इंसानों की बस्ती में
मौत का त्यौहार है और अखबारों की सुर्खियां।
-