मन को भाए
मन में बस गए
जाने कब तुम
यूं ही अकस्मात मेरे
दिल को जंच गए
बाबरा मन ....
खुशी से फूला
ही नहीं समाया ...
तुम भरकर आंखों
में कई तिलिस्म
मुझे खुद से जाने
क्यूं गुमराह कर गए..!!-
ये दौर जिंदगी का भी अजीब है 😊🌹🌿
वाणी के बजाये कार्य से दिये गए।
उदाहरण कहीं ज्यादा प्रभावी होते है॥
कोरा उपदेश भी कोई काम नही आता।
जब तक उसे चरितार्थ ना किया जाये॥
🌹🙏जय श्री राधे🙏🌹-
जीवन में समस्याओं का सामना इसलिए करना पड़ता है। ताकि.
हम उनसे लड़कर और भी मजबूती के साथ निखर कर आएं।
अपने अंदर सीखने का जुनून विकसित कीजिए।अगर आपने
यह कर दिया तो आपको आगे बढ़ने से कोई भी रोक पायेगा।।
🌹🙏जय श्री राधे🙏🌹-
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना
चाहिये..!
किसी व्यक्ति का नहीं..!
क्योंकि अच्छा व्यक्ति भी गलत विचार रख
सकता है..!
और किसी बुरे व्यक्ति का भी कोई विचार सही
हो सकता है..!!
🌹🙏जय जय श्री राधे 🙏🌹-
बात करने से ही बात बनती है ।
बात न करने से अक्सर बातें बनती हैं ।
समय मिलने पर बात करने में और समय...
निकाल कर बात करने में बहुत फर्क होता है।।
🌹🙏जय जय श्री राधे 🙏🌹-
पर उस कमबख्त को
बड़ी शिद्दत से चाहा था
कहां कुछ भी उसके सिवा
खुदा से खुद के लिए कुछ
और कभी मांगा था, मगर
वफाएं भी अब दगा देने लगीं हैं
न कर किसी पर बंद आंखों से
भरोसा ये कहने लगीं हैं....🌷🌿-
बदल दिया है रुख जिंदगी का मैंने....अब....!
उनको अहमियत नहीं देती जो मुझे तवज्जो नहीं देते
कुछ ज्यादा ही पुख्ता हो गए हैं एहसास "ए" रूह मेरे
मेरे दिल में अब किसी की यादों के तूफान नहीं बहते 🌿
-
कोई आहार में विष घोल दे तो उसका उपचार सम्भव है।
किन्तु कोई विचार में विष घोल दे तो उसका उपचार असंभव है।।
🌹🙏जय जय श्री राधे🙏🌹-
बात सरल सी है दुखी रहना है तो सब मे कमी खोजो।
प्रसन्न रहना है तो सब मे गुण खोजो।
विचारों को पढ़कर बदलाव नही आता है।
विचारों पर चलकर ही बदलाव आता है।।
🌹🙏जय जय श्री राधे🙏🌹-
अपनी लड़ाइयों का चयन समझदारी से करें।
कभी-कभी शांति बनाए रखना।
सही होने से ज्यादा बेहतर होता है॥
🌹🙏जय जय श्री राधे🙏🏻🌹-