स्वस्तिका (सखी)   (सखी स्वर्ण स्वस्तिका 🌿)
719 Followers · 96 Following

मिलते मिलते रह जाती है मंजिल
ये दौर जिंदगी का भी अजीब है 😊🌹🌿
Joined 25 June 2021


मिलते मिलते रह जाती है मंजिल
ये दौर जिंदगी का भी अजीब है 😊🌹🌿
Joined 25 June 2021

उम्र दराज सी होने लगीं हैं ख्वाहिशें भी अब
न कोई चाहत न तसव्वुर किसी का....!!

-



तुम्हें अंदाजा भी नहीं कि क्या गुजरती है
जब कोई देखकर भी अनदेखा कर देता.....!
मुहब्बत हो ,दोस्ती हो या कोई अन्य रिश्ता
ये सुलूक आंखों में नमी दिल में दूरियां भर देता है..!!

-



रिश्तों का स्वाद हर रोज बदलता रहता है।
मीठा, नमकीन या खारा बस ये इस बात पर निर्भर करता है ,कि
हम प्रतिदिन अपने रिश्ते में मिला क्या रहे है......?

🌷आपका दिन शुभ हो🙏🌷

-



लज्जाहीन स्त्रियां तिरस्कृत करतीं हैं
उन स्त्रियों का गौरव,,जिन्होंने सहेजा है
स्त्री की मर्यादा और उनके श्रेष्ठ व्यक्तित्व को..!!

-



यह जरूरी नहीं कि हर शख्स हमसे मिलकर खुश हो।
मगर प्रयास यह करो कि हमसे मिलकर कोई दुखी न हो।।

🌷आपका दिन शुभ हो🙏🌷

-



किसी के छोड़ जाने पर चिंता ना करें
गलत लोगों को जाना पड़ता है ,ताकि
सही लोग जिंदगी में आ सकें....!!

🌷आपका दिन शुभ हो🙏🌷

-



बस बहुत हुआ
उस शख्स पर कब्जा
जो कभी मेरे
अधिकार क्षेत्र में था ही नहीं
आखिरकार वो वक्त
आ ही गया...जब...
छोड़नी होगी मुझे जिद उसे पाने की
अपना बनाने की.......
मन को ये तसल्ली देकर कि
जो हुआ उसमें कुछ अच्छाई
छुपा रखी होगी ईश्वर ने मेरे लिए...
हालांकि भावनाओं पर नियंत्रण
रखना शायद कभी भी संभव न हो...!!

-



रिश्तों का सम्बंध सिर्फ खून से नहीं होता
मुसीबत में जो हाथ थाम ले, उससे बड़ा
कोई रिश्ता नहीं होता..!!

🌷आपका दिन शुभ हो🙏🌷

-



मुद्दतों का इंतजार इंतजार ही रह गया
बिना लफ़्ज़ों के ही वो बहुत कुछ कह गया..!
बिखर रहे थे इधर जज्बात सीने में
अधूरा ख्वाब बस फिर अधूरा ही रह गया....!!

-



झूठ कहते हैं लोग
कि जिसे सच्चे दिल से याद करो तो
उसे एहसास होता है ....!

या फिर दिल को जिसकी याद आती है
उसके पास दिल की कमी है...!

शायद एकतरफा मुहब्बत की विरासत में
अमावस सी रातें और
आंखों में ओस की बूंदों सी नमी है...!!

-


Fetching स्वस्तिका (सखी) Quotes