....
-
5 SEP 2020 AT 10:07
शिकायत है, जरूर है ,
और बहुत है |
मेरे हिज्र की बात से तेरे आंखों में आंसू!
यही तो प्यार का सबूत है||-
30 APR 2018 AT 20:16
इतिहास गवाह है
कि होती रही है छेड़छाड़ इतिहास से
मिटा दिया जाता रहा है सबूतों को।-
11 SEP 2019 AT 10:56
बदल रही है रिश्तो की दुनिया ...
अब रिश्ते बनाने या निभाने के लिए सबूत देना पड़ता है...-
6 MAR 2020 AT 0:50
जज़्बातों के खेल में
मोहब्बत के सबूत न मांग हम से
मैंने वो आंसू भी बहाए हैं
जो मेरी आंखों में न थे-
4 JAN 2021 AT 12:54
मेरी वफ़ा का क्या सबूत दूँ मैं
जो तिल उसने देखा
वो किसी ने न देखा
😍😍😍-