𝕾𝖈𝖎𝖊𝖓𝖈𝖊 𝕼𝖚𝖊𝖊𝖓   (𝕽𝖆𝖏)
3.3k Followers · 6.6k Following

read more
Joined 5 April 2020


read more
Joined 5 April 2020

खोया भी नहीं ,
पाया भी नही ,
ये कैसा है सिलसिला ,
जो थमा भी नहीं ।

-



सालो बाद भी लोग हमें इस तरह याद करते है ......
यार एक काम था ......😏😏

मतलबी दुनिया 😡

-



Paid Content

-



चाहा तुझे इस कदर की गज़लकार हम हो गए ,
निहारा तुझे इस कदर की आशिक़ हम हो गए ,
संवारा तुझे इस कदर की कलाकार हम हो गए ,
रूलाया तुझे इस कदर की गुनहग़ार हम हो गए ,
तुने प्यार किया इस कदर की कर्ज़दार हम हो गए ,
तेरा साथ निभाया इस कदर की तेरे कैदी हम हो गए ।
और अब
तेरी जेल में आजीवन कारावास की सज़ा पाना चाहते है ।

क्या तुम्हे मंजूर है मेरा तुम्हारी जेल में आना ......

-



एक अरसा बीत गया
ये बात कोई नई थोड़े ही है ....


वो कर रहा है दूर खुद-से ...
इतना भी न समझू मैं कोई पागल थोड़े ही हूँ ।

-



चाहते कम नहीं होती ख़ुदा से .......

कभी-कभी ख़ुदा बनने की चाहत कर बैठता हूँ 😎

-



एक आस बाकि ,
एक मुराद बाकि ......

तेरे बिना मेरी हर एक याद बाकि .......

-



अब तो दर्द सह भी लेते है .....
दर्द के साथ रह भी लेते ......
ऐ! ज़िंदगी इतना गुरूर न कर खुद पर
हम तो तुझे भी जी लेते है ।

-



तेरे तो ख़्वाब भी इतने सुहाने होते है .......
दिल ही नहीं करता कि अगली सुबह हो ........

-



शायद वक्त थे तुम .......
न आज मिले , न ही कल ....

-


Fetching 𝕾𝖈𝖎𝖊𝖓𝖈𝖊 𝕼𝖚𝖊𝖊𝖓 Quotes