QUOTES ON #शीशा_दिल

#शीशा_दिल quotes

Trending | Latest
31 AUG 2020 AT 16:04

जो लोग कहते हैं
हमारे में तो बिल्कुल
"EGO" नहीं हैं
जरा एक बार ध्यान से
अपने आपको शीशे में देखो
खुद ही जान जाओगे
अपनी हकीकत ।

-


27 JAN 2021 AT 15:32

ये कुछ ख़्वाब के रिश्ते,
हक़ीक़त में इस तरह मुझसे न जोड़िए,,
शीशे के हैं हम यूँ पत्थर से न तोड़िए...

-


8 DEC 2020 AT 20:45

वही छीन गया आज मेरा सब्र-ओ-करार,
जिन ख्वाबों के मोहब्बत पे मुझे बड़ा गुमान था,
बे-करारी में पत्थर से शीशा का हुआ टकरार,
हाँ हकीकत के प्यार से मैं बहुत अनजान था,

-


4 MAY 2019 AT 9:26

एक पत्थर की यादों में लिखता हूं ग़ज़ल
जो अक्सर शीशा समझकर मुझे ही तोड़ती फिरती है

-


30 OCT 2020 AT 5:09

किस्मत ने कुछ ऐसे छोड़ा हमें..!!
शीशा बनाकर तोड़ा हमें..!!

-


29 MAY 2021 AT 0:34

टूटा हुआ दिल और टूटा हुआ शीशा
दोनो ही टूटने के बाद बहुत चुभते है,
वक्त दोनों के ही जख्मों को भर देता है,
पर उसके निशान कभी नहीं जाते,

-


9 APR 2020 AT 16:52

काश,मेरे बस में कुछ होता...।
तो,शायद मै उसे भूल जाता..😓😓

-


8 DEC 2018 AT 22:34


शीशा तो टूट के अपनी कशिश बता देता हैं
दर्द तो उस पत्थर का हैं जो टुटने के काबिल भी नही..

-


1 JUL 2021 AT 2:24

दिल एक शीशा है..!
इसे टुटने पर दर्द होता हैं..!!
ज़िंदगी एक हसीना है,
जिसे जीने के लिय एक साथी की ज़रूरत होती हैं, ताकि वह कभी टूटे ना...!

-


27 JUN 2019 AT 19:49

क्या कहूं हाल-ए-दिल में अपना तुझसे
में हर रोज शीशा तोड़ के, जोड़ रहा हूँ,

कि जबसे बेवफ़ा होए हो न तुम
में तुम्हारी हर निशानी को तोड़ रहा हूँ!!

-