jaafraan   (अरमान)
374 Followers · 86 Following

Feminism Supporter
Writer , Poet
Travelholic
Observer
Joined 29 March 2019


Feminism Supporter
Writer , Poet
Travelholic
Observer
Joined 29 March 2019
26 FEB 2020 AT 1:27

ठीक है माना हसी हो , जवा हो तुम
पर अब इतनी भी नहीं
की मेरे दिल पर राज करो

-


21 AUG 2019 AT 2:08

काटे तो राह में आने ही थे
गुलाब को जो हमने मुसाफिर बनाया था
अपनी मंज़िल का

-


9 AUG 2019 AT 12:25

जिंदगी में हर कदम चलने पर एक नई जंग शुरू हो जाती है
ये जिंदगी है साहब! यहां मुसीबत से ज्यादा उम्मीद लडवाती है

-


9 AUG 2019 AT 12:06

मेरी मां मेरी आंखो में सूरमा इतनी शिद्दत से लगाती है
नजर को भी मुझे देखने पर नजर लग जाती है❤️

-


6 AUG 2019 AT 21:00

वैसे तो मैं कुछ खास नहीं लिखता
पर अगर तेरा नाम भी लिख लु
तो खुद ब खुद फूल बरसने लगते हैं

-


6 AUG 2019 AT 20:57

कौन कहता है कि मै एक शायर हूं?
मै तो बस तेरी रूह का एक जिंदा साया हू

-


31 JUL 2019 AT 21:12

मेरी मौत पर मेरे दुश्मन भी रो दिए
काश तू पहले रोजाती तो मै मरता ही ना

-


27 JUL 2019 AT 23:26

दूर जाना है मुझे कहीं
तुमसे भी
इस दुनिया से भी

-


27 JUL 2019 AT 23:23

बहुत रोया हू आज
कई सवालों के
जवाब के बाद

-


27 JUL 2019 AT 21:46

तन्हाई के आलम में एक सहारा मिल गया
मै डूबने ही वाला था तेरा नाम लिया
और किनारा मिला गया

-


Fetching jaafraan Quotes