पहले करीब आते है लोग।
फिर दूर चले जाते हैं लोग।
मुझे पूछना हैं कभी खुदा से।
आखिर क्यो आजमाते हैं लोग।-
मैंने जिसे चाहा वो बेवफा हो गई💔
SHYAR SAHAB😎
वो चाहती हैं की मैं अपनी बुरी आदतों से दूर हों जाऊँ।
इसका मतलब यह हैं की मैं उससे दूर हो जाऊँ।
एक सच तो यह हैं की वही मेरी एक बुरी आदत हैं।
एक सच यह भी हैं की मैं उसे खोना नहीं चाहता।-
मैं फिर एक ख्वाब देखना चाहता हूँ।
तेरे साथ लम्हो की वो रात देखना चाहता हूँ।
मंजिले बदली हुई हैं तो क्या हुआ।
मैं रास्ते तेरे साथ देखना चाहता हैं।
मैं फिर एक ख्वाब देखना चाहता हूँ❤
-
संघर्ष खतम हुआ जीवन का साँसे थम गई।
जीते जी किसे ने ना याद किया आज लंबी कतारें लग गई।-
सिर्फ साल ही तो बदल रहा है।
उसके लिए जज़्बात तो आज भी वही हैं... 🙂-
मैं खुद को बर्बाद कर रहा हूँ।
फिर तुझ को याद कर रहा हूँ।
आज तेरा सारा कमीनापन देखकर।
जा तुझको दिल से आज़ाद कर रहा हूँ।-
जिंदगी की एक बस यही कहानी हैं।
कि एकतरफा प्यार भी प्यार की निशानी हैं।
और हाँ कहूँ तो किस को कहूँ यारों।
कभी राधा तो कभी मीरा दीवानी हैं।-
उसे पाना लगता मुश्किल हैं।
जिस लड़की पर मेरा दिल हैं।
उसके गालों को तो चूमा हैं।
उसके ओठों पर भी तिल हैं।
जिस को मेरी मोहब्बत समझते हो।
वो लड़की ही तो मेरी कातिल हैं
इंसानो के तो घर होते हैं।
मेरे दोस्तों के तो बिल हैं।-
सोचा था बिछड़ कर तुझसे सुधर जाऊँगा।
अब लौट कर सीधे अपने घर जाऊँगा।
उसके जन्मदिन का महीना हैं यारों गैर के साथ।
उसे मोमबत्ती फुकते देख मैं दोबारा मर जाऊँगा।
-
ख्वाहिश थी जिंदगी में कुछ अलग करने कि।
कम्बख्त हम इश्क़ कर बैठे।-