QUOTES ON #शख्सियत_मेरी

#शख्सियत_मेरी quotes

Trending | Latest
18 AUG 2020 AT 20:43

तू मेरी मोहब्बत है
मैं तुझमें हूँ
तू मुझमें है..

आज हम दोनों साथ नहीं फ़िर भी
दूरियों में भी मुकम्मल है हम..

तेरा मेरी धड़कनों में होना ही सबूत है मेरे होने का,
तेरी एक मुस्कुराहट से निखरती है शख़्सियत मेरी..!

-


1 NOV 2020 AT 11:06

मेरी शख्सियत पहचानना गर इतना आसान होता,
तो आज तू ज़र्रा जमी का और मै आसमान होता।

-


8 JAN 2020 AT 16:21

शीशे से पारदर्शी होते हैं कुछ लोग आईना साथ लिए रहते हैं
यूँ तो होतें हैं नाजुक मिज़ाज, पर टूटते हैं तो चुभते बहुत हैं....

-


23 NOV 2019 AT 21:02

जो असंभव में भी संभव की तलाश करे वो शख्स हूँ मैं,,🤗
और जो आईने में भी देखकर ना समझ आए वो अक्स हूँ मैं..🙃

-


24 JUN 2021 AT 8:28

"फ़ज़ाओं में बिखरी संगीत सी..ख़ानाबदोश हवा हूँ मैं...
ज़िन्दगी भरती उदासियों में..हर मर्ज़ की दवा हूँ मैं...."

-


8 JAN 2020 AT 14:44

मेरी शख्सियत को बातों , मुलाकातों से न जांचना,
कड़वे मगर सच्चे लफ्ज़ सपाट मुंह पर जड़ देती हूं..

-


12 JUL 2023 AT 20:59

शख्सियत अभी इतनी बनी नही
उनके लवों पर जिक्र किसी और का न हो

-


28 OCT 2017 AT 11:23

धुंधली सी शख्सियत हैं मेरी
तेरे ख्वाबों की रोशनी ने आकर थामा
तो जिंदगी जैसे मुकम्मल हो गई।

-


27 SEP 2021 AT 9:44

मेरी पहचान अपनी शख्सियत से है
किसी के होने या ना होने से नहीं है
ओर मेरी शख्सियत मेरी मेहनत
रूपी कलम से लिखी है मैने
अब किसी के मिटाने से
मिटने वालों में से भी नहीं है

-


2 JUN 2020 AT 10:40

क्यों बनूँ किसी और के जैसा, मेरी शख्सियत मेरे लिए काफी है,
शहर के भीड़ में भी मुझे, अकेले चलने की अब आदत सी है !!

-