टमाटरों सी लगती है जिंदगी
जब कम बचती है
तो वैल्यू बढ़ जाती है और..
जीने की इच्छा भी-
25 JUL 2017 AT 12:56
26 JUL 2020 AT 22:07
मेरी क़ीमत न समझने वाली
सुन
मेरा दिल करोडों का और किडनी लाखों की है
-
21 APR 2020 AT 23:08
किसी का इतना भी केयर और वैल्यू मत करो।
की उसे तुम्हारे कीमती वक्त की कदर ही ना रहे।।-
6 JUN 2020 AT 6:58
नए लोगों के आने से पुराने की वैल्यू कम ना करना।
क्योंकि हीरा चाहे कितना भी पुराना हो,चमक नहीं छोड़ता-
21 DEC 2017 AT 12:56
जिस इंसान को जितनी ज्यादा वैल्यू दी जाती है वो उतना ही मगरूर हो जाता है।
-
3 JUN 2021 AT 17:26
जग में ना लागे कोई अपना
जब बन जाए पैसा ही सपना
हर जगह पैसों की लालच आए
मानवता की बातें मस्तिष्क में ना समाए
अपनी वैल्यू लगे पैसों का दम
इच्छाएं और स्वार्थ इतनी बड़ी है कि रिश्ते लगे कम।-
3 AUG 2024 AT 19:20
हीरे के कारण
अगर हाथ पर खरोंच
आ जाय या ज़ख्मी हो
जाये तो भी हीरे को
कोई फेंकता नही है-
8 MAY 2021 AT 9:41
भूल जाओ चाहे सब कुछ
पर उन्हें कभी मत बोलना जो बुरे वक्त में तुम्हारे साथ थे
लेकिन आजकल
2₹ मिल जाने पर लोग अक्सर 1₹ की वैल्यू भूल जाते हैं
-