हमारे लेखक मित्र कह गये कि , मेरे दोहे मे है चरण चार,
आज कि क्या है व्यवस्था , ये समझे मेरा हर एक यार।-
It's all about fun.
Vo erangle k container ,Vo vikendi ki vaadiya
Vo sanhok ki loot, Vo miramar ki pahadiyan
Yaad aayegi.-
उनसे नैन मिलाये कैसे वो मसहूर शायर है,
जो था जुनून pubg का अब वो freefire है।-
सपनो मे
हकीकत को जान लेना।
जो दिखे कोई गमगीन
तो उसका दुख बाट लेना।
प्रजातीया बहुत है संसार मे
मगर गिरगिट बनने से पहले
खुद की असली पहचान बना लेना।-
सजा लो चाय को लबो पर ,यही शाम का इशारा है।
चुश्कियो मे पी लो गम को , यही हमारा मशवरा है।-
यूँ हि नही मिली ये आज़ादी बहुतो ने हैं खून बहाया।
किसी ने काकोरी को जरिया बनाया,
तो किसी ने कारतुस को है जलाया।
किसी ने सरफरोशी के ज़रिये सिखाया,
तो किसी ने झाँशी को हैं बचाया।
किसी ने समझौते को जरिया बनाया,
तो किसी ने हथियार हैं उठाया।
यूँ हि नही मिली ये आज़ादी बहुतो ने हैं खून बहाया।।
किसी ने लाठी को जरिया बनाया,
तो किसी ने फाँसी को है अपनाया।
किसी ने कलम के ज़रिये सिखाया ,
तो किसी ने खून का लेन देन है चलाया।
किसी ने इंकलाब को जरिया बनाया ,
तो किसी ने साइमन को है भगाया।
यूँ हि नही मिली ये आज़ादी बहुतो ने हैं खून बहाया।
-
यूँ इश्क़ को दिल से बयाँ करने वाले,
मोहब्बत को आपकी बहुत याद आयेगी।-
गुलाब, ख्वाब, दवा, ज़हर, जाम क्या क्या हैं
में आ गया हु बता इंतज़ाम क्या क्या हैं
फ़क़ीर, शाह, कलंदर, इमाम क्या क्या हैं
तुझे पता नहीं तेरा गुलाम क्या क्या हैं||
राहत इन्दौरी जी
(उर्दू शायर एवं गीतकार)
-
मैं बच भी जाता तो...
किसने दस्तक दी, दिल पे, ये कौन है
आप तो अन्दर हैं, बाहर कौन है
ये हादसा तो किसी दिन गुजरने वाला था
मैं बच भी जाता तो एक रोज मरने वाला था
मेरा नसीब, मेरे हाथ कट गए वरना
मैं तेरी माँग में सिन्दूर भरने वाला था
-