Sartaj Alam   (Sartaj)
405 Followers · 405 Following

Logical Thoughts
Joined 7 June 2017


Logical Thoughts
Joined 7 June 2017
13 MAY AT 10:19

मानव के लिए सत्य कभी अंतिम नहीं होता, वह अपनी परतें समय के साथ खोलता रहता है

-


11 MAY AT 21:31

जो आपके नसीब में है उसको पाने के लिए भी मेहनत करनी पड़ती है

-


10 MAY AT 17:37

जिसके लिए आप हर वख़्त उपलब्ध रहेंगे वो आपकी क़द्र नही करेगा ये एक बात है, और दूसरी बात ये है के हम सबसे अधिक या कहें कि हर वख़्त सिर्फ अपने परिवार के लिए ही उपलब्ध रहते हैं, तीसरी बात ज़बान से कहने के बजाय आचरण से सिद्ध करना महत्वपूर्ण होता है ।

-


8 MAY AT 18:46

A person who has not his past is just like he never took birth in this world.

-


4 MAY AT 11:20

एक अनपढ़ व्यक्ति भी बुद्धिमान हो सकता है और एक PHD भी भौंदू/मूर्ख हो सकता है । अपनी पहचान करनी हो तो इस बात से करिये कि क्या आप कोई 'बात' सिर्फ इस लिए मान लेते है कि आपने कहीं पढ़ी है या सुनी है या ये बात पहले से लोग मानते चले आ रहे है या आप किसी बात को मान लेने से पहले अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते है तर्क की कसौटी पर परखते हैं फिर मानते हैं ।

-


29 APR AT 12:48

एक आदमी भेड़ बकरियों का व्यापार करता था उसने एक गधा सामान ढोने के लिए भी पाल रखा था । एक भेड़िया आता और उसकी भेड़ या बकरी उठा कर ले जाता, उसने समस्या अपने दोस्त को बताई, दोस्त ने सुझाव दिया अगर आप उस भेड़िये को मार नहीं सकते तो अपने गधे को पीटा करो इससे भेड़ बकरियों में ये संदेश जायगा की उनका मालिक उनके लिये कुछ कर रहा है और तुमको भी ऐसा लगेगा कि समस्या के हल के लिए तुमने कुछ किया ।

-


29 APR AT 11:55

जलियांवाला बाग नरसंहार का आदेश देने वाले जनरल डायर को इंग्लैण्ड में जाकर उसके सीने में गोली मारने वाले अमर शहीद उधमसिंह जी से जब अंग्रेज़ जज ने उनका नाम पूछा था तो उन्होंने अपना नाम 'राम मोहम्मद सिंह आज़ाद' बताया था ताकि सन्देश ये जाय कि ये बदला उनके मुल्क ने लिया है

-


28 APR AT 18:36

ग़रीबी या तो भिखारी पैदा करती है या मुजरिम या इंक़लाब

-


24 APR AT 23:17

कोई बताये पहलगांव में धर्म पूछ कर हत्या करने में किसका फायदा है ? कश्मीरियों का जिनका व्यापार ठप हो गया या भारत के मुसलमानों का जिनके हालात बताने की ज़रूरत नही या आतंकवादियों का या गोदी मीडिया का या किसी और का .....किसका फायदा है प्लीज बताएं ?

-


23 APR AT 20:39

कश्मीर में जो हुआ उसका सीधा सा मक़सद है हिन्दू और मुस्लिम्स में नफरत फैलाना और दंगे भड़काना, जो कोई भी उन आतंकवादियों के motive को कामयाब होने में अपना योगदान देता है क्या वो आतंकवादी नही है ?

-


Fetching Sartaj Alam Quotes