रहस्य रहस्य 🤫   (भूपेन्द्र देवांगन)
163 Followers · 257 Following

read more
Joined 23 November 2019


read more
Joined 23 November 2019

मुझे February से क्या मतलब
😂

-



मानव अधिकार दिवस
और अन्तर्राष्ट्रीय पशु दिवस
एक ही दिन
कुछ तो उनका भी अधिकार होना चाहिए

🙏

-



Dad : क्या चला रहा है बेटा
Son : मेटा (fb)

😂

-



2 घंटा फताका फोलो और
बाक़ी समय ढक्कन खोलो

😹

-



आज का काम कल पर टाल रहा हूं
मै भी इक गलतफहमी रोज पाल रहा हूं
🙁

-



आहिस्ता आहिस्ता
उम्र चहेरा से झांकता है

बड़े मंहगे दोस्त मेरे साथ
कोई titan तो कोई
कोई Rolex दिखाता है

उम्र के चौखट पर एक
कल देखा था
वो दिन गुजर जाता
ये वक्त बदल जाता है

-



मै तुझसे दुर जाना चाहता हूं

सपना वहीं बैठी है

मै उससे मिल आना चाहता हूं

-



नींद भर सोना चाहता हूं
मै तुम्हारा का होना चाहता हूं

दूरी का सफर बहुत हुआ
तुम पास आओ तो
पास रहना चाहता हूं

तुम्हे देखना चाहता हूं
अनजान रस्ते कि तरह
ठहरकर

तुम मिलो कभी अजनबी कि तरह
तुम अजनबी रहो
मै भी अजनबी
रहना चाहता हूं

-



बेईमानी से ईमानदारी
का सफर कठिन है

चाक से पेन तक
का सफर कठिन

विदेश से देश तक
का सफर कठिन

अंग्रेजी से हिंदी तक
का सफर कठिन

हिंद में जियों
हिंदी में लिखो

-



नहीं देखा जो तेरा चेहरा तो ख़ुश हूं
देखने के बाद मै दूर नहीं रहता

-


Fetching रहस्य रहस्य 🤫 Quotes