मुझे February से क्या मतलब
😂-
याद रखता हूं
तेरी घुमाऊ छिपी बाते
नादान हूं
समझता भी हूं
कभी खामोशी से ... read more
मानव अधिकार दिवस
और अन्तर्राष्ट्रीय पशु दिवस
एक ही दिन
कुछ तो उनका भी अधिकार होना चाहिए
🙏-
आहिस्ता आहिस्ता
उम्र चहेरा से झांकता है
बड़े मंहगे दोस्त मेरे साथ
कोई titan तो कोई
कोई Rolex दिखाता है
उम्र के चौखट पर एक
कल देखा था
वो दिन गुजर जाता
ये वक्त बदल जाता है-
मै तुझसे दुर जाना चाहता हूं
सपना वहीं बैठी है
मै उससे मिल आना चाहता हूं-
नींद भर सोना चाहता हूं
मै तुम्हारा का होना चाहता हूं
दूरी का सफर बहुत हुआ
तुम पास आओ तो
पास रहना चाहता हूं
तुम्हे देखना चाहता हूं
अनजान रस्ते कि तरह
ठहरकर
तुम मिलो कभी अजनबी कि तरह
तुम अजनबी रहो
मै भी अजनबी
रहना चाहता हूं
-
बेईमानी से ईमानदारी
का सफर कठिन है
चाक से पेन तक
का सफर कठिन
विदेश से देश तक
का सफर कठिन
अंग्रेजी से हिंदी तक
का सफर कठिन
हिंद में जियों
हिंदी में लिखो-
नहीं देखा जो तेरा चेहरा तो ख़ुश हूं
देखने के बाद मै दूर नहीं रहता-