Paid Content
-
सवालों की गुंजाइश उस रिश्ते में होती है
जिस रिश्ते मैं विश्वास की कमी होती है-
जिन रिश्तों में सफाई देनी पड़े
उन रिश्तों को तोड़ देना ही बेहतर है-
कठिन हो कितने ही रस्ते पर, हाथों से ये हाथ ना छूटे,
एक-दूजे से ही कुटुम्ब ये, देखो ये विश्वास ना टूटे,
छोटो में हो अदब हमेशा, बड़ों में बेहद प्यार रहे,
अपने अपने अहम से ऊपर, हर पल ये परिवार रहे,
आगे कितना भी बढ़ जाए, कभी किसी का साथ ना छूटे,
एक-दूजे से ही कुटुम्ब ये, देखो ये विश्वास ना टूटे,
कोई किसी का बोझ उठाए, कोई किसी को पिता सा पाले,
कोई किसी की गलती छुपाए, कोई किसी की बात संभाले,
है सबकुछ ही साथ में बेहतर, एक पल ये एहसास ना छूटे,
एक-दूजे से ही कुटुम्ब ये, देखो ये विश्वास ना टूटे,
एक-दूजे में माँ को देखें, एक-दूजे में पिता को पा लें,
छोटी मोटी हर बात का हल, एक-दूजे के साथ खंगाले,
एक-दूजे को खुश रखने का, कभी भी ये अभ्यास ना छूटे,
एक-दूजे से ही कुटुम्ब ये, देखो ये विश्वास ना टूटे।-
विश्वास ..
क्या वाक़ई कुछ होता है .. ??
नहीं .. !!
ये तो दरअसल .. हर रिश्ते की ..
सबसे मज़बूत .. और उतनी ही ..
कमज़ोर कड़ी है .. !!
-
माटी से बने पात्र और विश्वास में एक सी समानता होती है
जिसे जितना तपाया जाए वो उतनी ही मजबूत होती है-
चाहे वो कुछ भी हो
पहले विचार करो फ़िर आप स्वयं पर विश्वास करो
जिंदगी यूंहीं नहीं मिलती उसका भी ख़्याल करो
जीवन में कुछ भी अधिक ख़र्च या इकठ्ठा होना
हमारे सर्वनाश को आमंत्रण देना होता है!....-
कुछ भी हो जाए
एक बात याद रखना।
तुम्हें जिस परमशक्ति ने बनाया
उस पर विश्वास रखना।
जब तक उसने तुम्हें साँसें दी है,
तुम्हारा जीवन अनमोल है
और
तुम भी।
ये साँसें प्रमाण है कि तुम कुछ भी कर सकते हो।
बाकी सब अस्थायी है, बदलते रहेंगे
चाहे लोगो की तुम्हारे प्रति सोच हो, विपरीत हालात
या फिर विपरीत परिणाम।
(14-10-2018)-
सच्चा मित्र,
पहचान.. ह्रदय का.. हर श्वास लेता है
वो गहरे अंतर्मन में छिपे अश्रुओं को भी तलाश लेता है!-
विश्वास जब टूट जाता है,उसकी पीर गहरी होती है,
प्रेम तो जीवित रहता है बस,मृत्यु विश्वास की होती है।।-