बेअदब   (मुकेश तिवारी "बेअदब")
255 Followers · 23 Following

read more
Joined 16 August 2018


read more
Joined 16 August 2018
11 SEP 2022 AT 22:22

दिल मे छुपा कर रखा है, इस मर्ज़ का आराम सुन,
बस एक दफा मेरा नाम ले, और बोल दे तुझे इश्क़ है।

-


11 SEP 2022 AT 14:33

मेरा मुझ में नहीं है कुछ भी, सबकुछ उनसे आया है,
नैन हैं मेरी माँ के जैसे, नक्श पिता सा पाया है।

माँ से आया नम्र निवेदन, अपनो के लिए झुकना आया,
मैं से लड़कर हम हो जाना और सबसे फिर जुड़ना आया,
अपने सुख दुख से आगे, परिवार को रखना आया है,
नैन हैं मेरी माँ के जैसे, नक्श पिता सा पाया है।

आँखों मे आकाश लिए, सपनों पर उड़ जाना आया,
गर्व से चौड़ी छाती कर, दुनिया से लड़ जाना आया,
संघर्षों के परे सफलता है, ये पिता ने मुझे दिखाया है,
नैन हैं मेरी माँ के जैसे, नक्श पिता सा पाया है।

प्यार जताना माँ से आया, साथ मे भी चलना आया,
सुख में आया संयम रखना, दुःखों में भी हँसना आया,
छोटी छोटी खुशियों में भी, त्यौहार मनाना आया है,
नैन हैं मेरी माँ के जैसे, नक्श पिता सा पाया है।

शक्ति-बुद्धि है पिता से आई, अदृश्य प्रेम करना आया,
अपना गाढ़ा प्यार समेटे, सख़्त बने रहना आया,
गुस्सा कर के प्यार दिखाना, मन पढ़ना अपनो का आया है,
नैन हैं मेरी माँ के जैसे, नक्श पिता सा पाया है।

आया पूर्ण समर्पण माँ से, पिता से त्याग करना आया,
अपनो के लिए नीर में, आग आग करना आया,
कुछ सीख है मेरी माँ से आई, कुछ पाठ पिता ने पढ़ाया है,
नैन हैं मेरी माँ के जैसे, नक्श पिता सा पाया है।

मेरा मुझ में नहीं है कुछ भी, सबकुछ उनसे आया है,
नैन हैं मेरी माँ के जैसे, नक्श पिता सा पाया है।

-


25 MAR 2019 AT 23:26

कठिन हो कितने ही रस्ते पर, हाथों से ये हाथ ना छूटे,
एक-दूजे से ही कुटुम्ब ये, देखो ये विश्वास ना टूटे,

छोटो में हो अदब हमेशा, बड़ों में बेहद प्यार रहे,
अपने अपने अहम से ऊपर, हर पल ये परिवार रहे,
आगे कितना भी बढ़ जाए, कभी किसी का साथ ना छूटे,
एक-दूजे से ही कुटुम्ब ये, देखो ये विश्वास ना टूटे,

कोई किसी का बोझ उठाए, कोई किसी को पिता सा पाले,
कोई किसी की गलती छुपाए, कोई किसी की बात संभाले,
है सबकुछ ही साथ में बेहतर, एक पल ये एहसास ना छूटे,
एक-दूजे से ही कुटुम्ब ये, देखो ये विश्वास ना टूटे,

एक-दूजे में माँ को देखें, एक-दूजे में पिता को पा लें,
छोटी मोटी हर बात का हल, एक-दूजे के साथ खंगाले,
एक-दूजे को खुश रखने का, कभी भी ये अभ्यास ना छूटे,
एक-दूजे से ही कुटुम्ब ये, देखो ये विश्वास ना टूटे।

-


15 FEB 2019 AT 17:34

दिल ये मेरा रो रहा है, नेत्र लाल तप्त हैं,
फिर से जो बहा अपने बेटो का ये रक्त है,

अब नही है धैर्य मुझमे, है नही दिल में दया,
अब ना खौला खून तो, उस खून का मतलब है क्या,

है नही जो चैन मुझको, सोचो उनका हाल अब,
जिनके वो दो नैन थे, स्वप्न थे जिनके अरब,

मैं नही हिन्दुस्तान पूरा, है यही अब चाहता,
पुत्र रक्त के हर कतरे पर, शत्रु का मस्तक मांगता।

-


29 JUN 2021 AT 10:31

महबूब से मोहब्बत का इज़हार करो तुम,
जाओ उसे जाँ से भी ज्यादा प्यार करो तुम,
ज़िन्दगी का क्या है आज है कल हो ना हो,
जाओ फिर उससे मोहब्बत बेशुमार करो तुम।

-


20 MAY 2021 AT 23:05

तमाम शोहरत इकट्ठी की,
हासिल हर एक मुक़ाम किया,
खुद को ख़ुश रखने की ख़ातिर,
मैंने हर मुमकिन काम किया,

ख़ुशी की ख़ातिर ख़ुशी को खोया,
ख़ुशी मिली ना ग़म का हल,
अब सोच रहा हूँ कहा मिलेंगे,
खोये हुए सुकून के पल।

-


20 MAY 2021 AT 21:54

डर इस बात का नही के मौत खड़ी है सर पे,
डर इस बात का है कि मेरे बाद क्या होगा।

-


14 MAY 2021 AT 15:51

है काफ़िर क्या और मोमिन क्या,
जब हर ज़र्रे में है मौला।

-


14 APR 2021 AT 0:33

फ़ासले बढ़ते गए पर इश्क़ ना घटने दिया,
वो हमारे चाँद हम उनके चकोर हो गए।

-


14 APR 2021 AT 0:11

इंतज़ार हो उसका या फिर, दीदार हो उसका,
मेरे हर एक लम्हे में बस, अब वो ही वो रहे।

-


Fetching बेअदब Quotes