निर्वस्त्र घूम रहे हैं
कुछ ख़याल....
शब्दों की कतरने जोड़ूँ
कि कुछ लिबास बने ।।-
31 MAY 2019 AT 8:10
6 JUN 2021 AT 19:04
पहले फटा हुआ लिबास पहनने वाले को ग़रीब कहते थे
आज फटा हुआ लिबास पहनने वाले को अमीर कहते है-
6 APR 2019 AT 18:26
'मैं'
कुछ खास तो नहीं बस
'सम्पूर्णता' की लिबास पहने हुए, एक 'अधूरापन' हूँ..!!-
1 DEC 2019 AT 18:31
गर बच्चियां साड़ी पहनें, और वो शिकार न हों
ना-मुम्किन है बन्द लिबास हो, और हवस की तलाश न हों
-
9 JUL 2020 AT 16:30
कभी-कभार ही तो जज़्बातो को अल्फाज़ मिलते है,
वरना तो ख़ामोशी का लिबास ओढ़े वो रोज़ रहता है ...-
1 JUN 2019 AT 10:25
होते नहीं लिबास भी मयस्सर जिन्हें जीते जी
वो भी चाहते हैं कफ़न नया बाद मरने के।।-
26 JUL 2020 AT 7:28
लिबास काला हो या सफेद उसका जादू चलता है ,
दिल के आंगन में उसके नाम का कमल खिलता है।-
25 MAY 2020 AT 10:17
नज़रे कहती है
मत जाया कर बाहर
कुछ बदतमीज नज़रे....
झांका करती है तेरे लिबास के पार-
9 AUG 2020 AT 0:07
प्रेम का लिबास ओढ़ा है इस दिल ने,
नफ़रत अगर पास भी आयी, तो
प्रेम के रंग में रंगने पर मजबूर हो जाएगी।-