Rashmi Jain   (©Rashmi_jain)
5.4k Followers · 2.1k Following

read more
Joined 28 February 2020


read more
Joined 28 February 2020
18 APR AT 14:33

इस स्वार्थी दुनिया में शायद मैं अनोखी हूँ
दौलत शोहरत से ज़्यादा मैं प्रेम की भूखी हूँ

-


18 APR AT 12:44

आपका आसानी से उपलब्ध हो जाना
इस दुनिया को आपकी अहमियत का अंदाजा नहीं होने देता

-


16 APR AT 17:12

बुजुर्गों की दुर्गति हो रही है
समाज की ये कैसी प्रगति हो रही है????

-


15 APR AT 12:03

क्या मतलब कि “उसकी” तुम्हें कितनी “चाह” है
“उसे” पाने के लिए तुम्हारा प्रयास जरूरी है

[उसकी= मंजिल]

-


14 APR AT 21:26

आपके विचार बता देते है आपकी प्राथमिकताएं
कह देने भर से कोई “जरूरी” नहीं हो जाता

-


14 APR AT 18:30

आपके मरने से फ़र्क़ आपके बेटे पर पड़ता है,
बेटी पर पड़ता है, पत्नी पर पड़ता है, घरवालों पर पड़ता है
समाज पर नहीं !
तो आप अपना जीवन अपने “अपनों” के लिए जियें
समाज के बंधनों और दबाव में नहीं
आपको कांधा आपके “अपने” ही देंगे
और समाज पीछे तमाशा बना खड़ा रहेगा

-


1 APR AT 9:33

जो अपने आगे किसी की नहीं सुनता
आगे जाकर फिर कोई, उसकी नहीं सुनता

-


17 MAR AT 16:37

क्या मतलब बाहर लाखों लोग ख़ुश हैं
जब घर के चार रिश्ते तुमसे तंग होकर बैठें हैं

-


7 APR 2024 AT 8:18

जब किसी की हर बात को नकारा जाए
उसकी हर इच्छा को मारा जाए
वहाँ आप शारीरिक और मानसिक रूप से तो रह सकते हैं
परंतु दिल से नहीं
और ये चीजें लगातार होती रहें
तब आप यकीनन हृदय और मन दोनों से उदासीन हो हाते हो
और ऐसे में उस इंसान का आपसे बदले में
प्यार और ख़ुशी की उम्मीद रखना बेवक़ूफ़ी है

-


3 OCT 2023 AT 11:01

मैंने कुछ और सोचा
वो कुछ और निकली,
मैं चंद लम्हों को समझ बैठी जिंदगी
मगर ज़िंदगी तो एक दौर निकली

-


Fetching Rashmi Jain Quotes