QUOTES ON #योजनाएं

#योजनाएं quotes

Trending | Latest

बाबरा सा हूँ जाने क्या योजना बनाता रहता हूँ
रूठी नहीं हो फिर भी तुमको मनाता रहता हूँ

मेरी इस नकली मुस्कराहट के रेनकोट के भीतर
तुमने देखा नहीं मैं इसलिए तुम्हें बुलाता रहता हूँ

तेरी यादों में जंग ना लग जाय इसलिए अपनी
कविताओं और कलम से यादें चलाता रहता हूँ

जाने कौन बीमार रहता मेरे अंदर उसके लिए
मैं आजकल शब्दों की गोली खाता रहता हूँ

कोई रद्दी किताब हूँ लेकिन तुम पढ़ोगे एक दिन
इसलिए हर रोज अपनी याद दिलाता रहता हूँ

"कपिल" तेरा अभी कोई कर्ज चुकाना बाकी हैं
जो पलकों के बांध में आई दरारें भरता रहता हूँ

-


5 NOV 2019 AT 19:39

मैं खुशहाल जीवन की योजनाएं बना रही थी
समय कोने में खड़ा तमाशा देख रहा था

-


1 MAY 2020 AT 8:17

साधारण लोगों में आशाएँ और इच्छाएँ होती हैं और सफल लोगों के पास लक्ष्य और योजनाएँ होती हैं।

-


22 MAY 2020 AT 0:39

अरे लाख योजनाओं के सहारे तुम भूख का इम्तहान ले रहे हो,
तुम भूख मिटा रहे या अपनी जेब भरने का इंतजाम कर रहे हो।

सुना था कि तुम सबने मिलकर देश बनाने का जिम्मा उठाया है,
यह देश बना रहे हो या यहाँ भूखों का आशियाना बसा रहे हो.?

-



श्रमिक दिवस पर👇👇

-


26 JAN 2021 AT 21:47

कार्य कोई भी जटिल नहीं होता उसे राजनीति से भ्रष्टाचार में सान भ्रष्ट कर दी जाती हैं ...

-



🌷✍️"बाहरी नजारे, अंदर से बिल्कुल मुख्तलिफ़ हैं!"✍️🌷
🐾
🐾💯🎀
💯🎀🌻🎊🥉🎉🌷✨🍇🐾
किनारे खिड़की पर बैठ; बाहर जब देखा जाता था।
बाहरी नजारा मशरूफ़, नजर को अक्सर आता था!
💯🐾🎀
🐾💯🎀🌷🍇✨🎉🥉🎊🌻
देख जहां को अतिव्यस्त ये उर, अतिआंनद से भर जाता था।
न चाह के भी तन चाहत से तब मन का ही मन हर जाता था।
🎀🐾💯
🎊🥉🐾🌻🎀🌷🍇✨🎉💯
बाहरी नजारे अंदर से काफी मुख्तलिफ़ हैं, अहसास होता था।
तभी तो बाहर घूमने की योजनाएँ बनती हैं; विश्वास होता था।

-


16 JUL 2020 AT 13:12

नए नए विचारों योजनाओं का सृजन एक विद्यार्थी को करते रहना चाहिए, क्यूंकि एक विद्यार्थी जीवन सबसे अनमोल है, जब तक इस समय से जुड़े हैं,ऐसे प्रयास करते रहें।

-


21 MAY 2021 AT 10:52

भारत में गरीबों के लिए बनी योजनाओं का महत्व !
बस इतना है कि वे परीक्षाओं में पूछी जाती हैं !!

-


7 DEC 2020 AT 21:35

सच से भ्रम से
जिससे भी यारी रखें
दोस्त आप तो बस अपनी तकरीर
जारी रखें
इन दिनों बेशक कट रहें हो अँधेरों मे ये दिन
इंतजार तो पूर्णमासी का ही रखें
और हर ख्वाहिशें मुक्कमल ही हो
ये जरूरी नहीं हैं इस जिंदगी में
आप तो बस योजनाएँ ढेर सारी रखें
✍आदित्य ✍


-