QUOTES ON #मौज

#मौज quotes

Trending | Latest
29 MAR 2022 AT 19:13

इस जीवन में धूप तो होनी ही है,
बारिश तो आनी ही है,
चाहो तो शिकायत कर लो
या तो मौज लो रोज लो

-


8 JUL 2020 AT 17:57

मौज लो, रोज लो,
नहीं मिले तो खोज लो।

-



✨ईद, बरस एवं खुशियाँ (ईद मुबारक हो)✨

मुकाबलों के बीच इन
मुश्किलों के दरमियान,
मुबारकबाद की फिक्र,
हमें बखूब नजर आई।

हे अल्लाह, ऊपरवाले!
यह त्यौहार बरसों बाद,
भर झोलियों में खुशियाँ,
सबके लिए फिर जो लाई।

खुशी है कि इन त्यौहारों
का वर्षों में आना तय है।
शुक्र है कोई फरवरी २९
का हिस्सा नहीं, न भय है।

सभी प्रिय जनों को ईद की
मुबारकबाद ऋषि की ओर से।
सहर्ष स्वीकार करना मित्रों
और मनाना चहुंओर जोर से।

-


9 JUL 2020 AT 13:40

हम मुस्कुरा कर जिंदगी के मौज लेते रहे,
बेवजह न जाने कितने रिश्तों का बोझ ढोते रहे।

-


11 SEP 2020 AT 12:29


मौज ने किनारे को छूकर कहा
क्या तू भी किसी का ना हुआ

-


20 MAR 2021 AT 8:27

....

-


22 JUN 2022 AT 16:26

मिलाकर जल में पीते हैं खुशी से झूम जाते हैं ,
हवा चलती जिधर की वो उधर ही घूम जाते हैं ।
अरे देखो उन्हें तुम लोग कितने देशप्रेमी हैं ,
जमीं पर वो अगर गिरते तो मिट्टी चूम जाते हैं ।

-


24 JUL 2019 AT 18:31

मुश्किल का जब दौर था ,
ना कोई अपना ,ना कोई और था
फतेह कर ली जब उसने मंजिल,
चारो और उसका ही माहौल था

-


25 APR 2020 AT 21:40

સંગીત એ પ્રાણ છે,સંગીત વડે પરમ,
સંગીત તો સર્વત્ર છે,સંગીત જાણે ધરમ.

રોગ,દોષ સઘળા દુર કરે,અજબ છે એની રિત,
ચિત ને ચૈતન્ય બનાવે,વાહ ગજબ છે સંગીત.

નાદબ્રહ્મ આ નિરાકાર,નિરંતર વહે છે શાશ્વત,
નવરસ નીતરે વિવિધતા થી,જાણે એ જ છે સમસ્ત.

-


27 JUN 2019 AT 19:34

मुझसे क्या पूछते हो
ख़ुशी कैसी होती है
स्याह रात क्या बताए
रश्मि कैसी होती है
पूछो जा के साहिलों से
मौज से मिलने का अनुभव
क्षितिज भला क्या कहेगा
भ्रम की स्तिथि होती है...

-