इस जीवन में धूप तो होनी ही है,
बारिश तो आनी ही है,
चाहो तो शिकायत कर लो
या तो मौज लो रोज लो-
✨ईद, बरस एवं खुशियाँ (ईद मुबारक हो)✨
मुकाबलों के बीच इन
मुश्किलों के दरमियान,
मुबारकबाद की फिक्र,
हमें बखूब नजर आई।
हे अल्लाह, ऊपरवाले!
यह त्यौहार बरसों बाद,
भर झोलियों में खुशियाँ,
सबके लिए फिर जो लाई।
खुशी है कि इन त्यौहारों
का वर्षों में आना तय है।
शुक्र है कोई फरवरी २९
का हिस्सा नहीं, न भय है।
सभी प्रिय जनों को ईद की
मुबारकबाद ऋषि की ओर से।
सहर्ष स्वीकार करना मित्रों
और मनाना चहुंओर जोर से।-
हम मुस्कुरा कर जिंदगी के मौज लेते रहे,
बेवजह न जाने कितने रिश्तों का बोझ ढोते रहे।-
मिलाकर जल में पीते हैं खुशी से झूम जाते हैं ,
हवा चलती जिधर की वो उधर ही घूम जाते हैं ।
अरे देखो उन्हें तुम लोग कितने देशप्रेमी हैं ,
जमीं पर वो अगर गिरते तो मिट्टी चूम जाते हैं ।-
मुश्किल का जब दौर था ,
ना कोई अपना ,ना कोई और था
फतेह कर ली जब उसने मंजिल,
चारो और उसका ही माहौल था
-
સંગીત એ પ્રાણ છે,સંગીત વડે પરમ,
સંગીત તો સર્વત્ર છે,સંગીત જાણે ધરમ.
રોગ,દોષ સઘળા દુર કરે,અજબ છે એની રિત,
ચિત ને ચૈતન્ય બનાવે,વાહ ગજબ છે સંગીત.
નાદબ્રહ્મ આ નિરાકાર,નિરંતર વહે છે શાશ્વત,
નવરસ નીતરે વિવિધતા થી,જાણે એ જ છે સમસ્ત.-
मुझसे क्या पूछते हो
ख़ुशी कैसी होती है
स्याह रात क्या बताए
रश्मि कैसी होती है
पूछो जा के साहिलों से
मौज से मिलने का अनुभव
क्षितिज भला क्या कहेगा
भ्रम की स्तिथि होती है...-