दिन सब कटने होते हैं
सब झूठे सपने होते हैं
आँख के नीचे गड्ढे हैं क्यूं ?
आंसू भी भरने होते हैं
बिन बातों की खामोशी के
वो लफ्ज़ भी सुनने होते हैं
ये गाना पूरा झूठा है
अपने तो अपने होते हैं-
खुश रहो 🫡😊
विकास देश का करना है तो, सड़कें अच्छी रखनी हैं
साथ किसानों का देना है , फसलें अच्छी रखनी हैं
पहले मुझको पास बुलाया , मां ने मुझको ये बतलाया
ये आंखे चाहें जैसी हों , पर नज़रें अच्छी रखनी हैं
-
बात को ठीक से समझता जो
शख़्स वो लाजवाब होता है
टूट जाते हैं ये सभी रिश्ते
गुस्सा इतना ख़राब होता है
हर बराती वहीं पे है रुकता
रक्खा जामुन गुलाब होता है
शह्र वाटर के पार्क हैं होते
गाँव बंबा तलाब होता है
घर का ज़िम्मा उठाने है लगता
लड़का वो आफताब होता है
जिसका तुम ख़्वाब देखते ' जोशी '
उसका भी एक ख़्वाब होता है
- मृदुल जोशी
-
खिड़की के पास जो एक सीट होती है ना उसपे अगर
लड़की बैठी हो तो वो किसी को भी बैठने नहीं देगी
और अगर लड़का बैठा हो , तो बोलेंगी भईया खिसको ज़रा 🤪-
जिंदगी है खुलकर जियो जियो तुम रो कर नहीं
सबको खुश करना ही क्यों इंसान हो तुम जोकर नहीं 🫡-
घमंड का कम रेट करो
बाल भी अपने सेट करो
गले तभी मिल पाओगे
कम थोड़ा सा पेट करो 😂-
खुद को पागल किया है तुम्हारे लिए
तेल काजल किया है तुम्हारे लिए 😁-