Manu _GS   (Gordhan_Manu)
3.7k Followers · 2.7k Following

read more
Joined 9 January 2018


read more
Joined 9 January 2018
26 JUL AT 17:20

बातों को अब थोड़ा और बढ़ाया जाये ,
मामला अब मुलाकात तक लाया जाये ।

-


8 APR AT 10:20

....

-


28 MAR AT 14:56

....

-


18 MAR AT 16:50

अंतर्मन की घूटन
सबसे भयावह बीमारी है
अपने अंदर के द्वंद को
किसी के साथ साझा करके
इससे बचा जा सकता है ...

-


13 MAR AT 17:04

....

-


28 FEB AT 13:37

नज़रों से नज़र कभी मिला भी देंगे
क्या खूद को तुम संभाल पाओगे ...

-


19 FEB AT 11:23

हर रोज की
यही तो शिकायत रहती है
वो सामने से तो निकलती है
पर बात नहीं होती है ।

-


18 NOV 2024 AT 20:18

चाय के शौकीन हैं हम तो
कॉफी से ज़रा दूरी रखते हैं
चलो तुम मिल ही रहे हो तो
कॉफी पर ही बात करते हैं ।

-


8 OCT 2024 AT 15:04

कुछ ख़ास थी बात जो तुम्हें बता बैठे
ना चाहते भी हम अपने हाल जता बैठे ।

-


6 SEP 2024 AT 12:36

.....

-


Fetching Manu _GS Quotes