....
-
Manu _GS
(Gordhan_Manu)
3.7k Followers · 2.7k Following
Current affairs educator
कभी नही उलझता हूँ मैं गणित के सवालों में ,
पर इश्क़ हुआ तो उलझ गया ... read more
कभी नही उलझता हूँ मैं गणित के सवालों में ,
पर इश्क़ हुआ तो उलझ गया ... read more
Joined 9 January 2018
18 MAR AT 16:50
अंतर्मन की घूटन
सबसे भयावह बीमारी है
अपने अंदर के द्वंद को
किसी के साथ साझा करके
इससे बचा जा सकता है ...-
19 FEB AT 11:23
हर रोज की
यही तो शिकायत रहती है
वो सामने से तो निकलती है
पर बात नहीं होती है ।-
18 NOV 2024 AT 20:18
चाय के शौकीन हैं हम तो
कॉफी से ज़रा दूरी रखते हैं
चलो तुम मिल ही रहे हो तो
कॉफी पर ही बात करते हैं ।-
8 OCT 2024 AT 15:04
कुछ ख़ास थी बात जो तुम्हें बता बैठे
ना चाहते भी हम अपने हाल जता बैठे ।-
2 AUG 2024 AT 17:41
यह जीवन की अनियमितता है
हर तरफ से कुछ - कुछ घटित होते रहना
और हमारा उसके समायोजन में लगा रहना
वक्त कब , कैसे और क्यूं गुज़र रहा है
उसमें लगा रहना ....-