मोका तो दिया था मेने बहुत बार
तुझे तेरी गलती सुधारने के लिए
मगर तुने सुधारने की कोशिस नही की
अब तुने खुद की गलती के वजह से
खुद के पैर पर कुल्हाडी मार ली
अब इसमे हम क्या कर सकते है
-
समंदर में उतार दिए हैं नौका तो दो जरा
किनारे तक पहुंच जाएं मौका तो दो जरा
किस्सा मोहब्बत का हमारा यूँ मुकम्मल हो
मोहब्बत में है हमें भी धोखा तो दो जरा-
जिंदगी तू मोके दे ना दे ये तो पता नहीं
लेकिन धोके देने में जरूर तूने Phd कर रखी है-
इतना हक ना दे मुझे हम मौका परस्त हैं !
जुल्फों को सुलझाते सुलझाते लबों को चूम लिया करते हैं !!-
आयुष्यात यशस्वी
होण्यासाठी'धोका'
पत्करणाऱ्यांनाच
'मोका' मिळतो.
☺️😊-
जिंदगी रास्तों का पता बताती जरूर है
वक्त लगता है वो खुदसे किया वादा निभाती जरूर है।-
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ !!
मगर किसी के भरोसे का फायदा नही !!-
मिला था मौका मुझे खुद को बदलने का
इशारा किया दिया किस्मत ने खुद को सवारने का
मगर हम समझ नहीं पाये उस इशारे को
ओर खुद को हमने फसा लिया दुनिया के जनजाल में-
मेरे किरदार पर अगर शक है आपको,
तो मुझसे दूर जाने का पूरा हक है आपको..💯-
हम लड़कियों को......
कभी कभी ही मोका मिलता है,
आराम करने का
वरना हर दिन हर वक़्त टेंशन लगा रहता है,
घर के काम का-