QUOTES ON #मोका

#मोका quotes

Trending | Latest
28 FEB 2020 AT 0:55

मोका तो दिया था मेने बहुत बार
तुझे तेरी गलती सुधारने के लिए
मगर तुने सुधारने की कोशिस नही की
अब तुने खुद की गलती के वजह से
खुद के पैर पर कुल्हाडी मार ली
अब इसमे हम क्या कर सकते है

-


28 SEP 2020 AT 23:51

समंदर में उतार दिए हैं नौका तो दो जरा
किनारे तक पहुंच जाएं मौका तो दो जरा

किस्सा मोहब्बत का हमारा यूँ मुकम्मल हो
मोहब्बत में है हमें भी धोखा तो दो जरा

-


13 MAY 2017 AT 15:28

जिंदगी तू मोके दे ना दे ये तो पता नहीं

लेकिन धोके देने में जरूर तूने Phd कर रखी है

-


27 SEP 2020 AT 11:26

इतना हक ना दे मुझे हम मौका परस्त हैं !
जुल्फों को सुलझाते सुलझाते लबों को चूम लिया करते हैं !!

-


31 AUG 2022 AT 11:46

आयुष्यात यशस्वी
होण्यासाठी'धोका'
पत्करणाऱ्यांनाच
'मोका' मिळतो.
☺️😊

-


3 JUL 2020 AT 23:49

जिंदगी रास्तों का पता बताती जरूर है
वक्त लगता है वो खुदसे किया वादा निभाती जरूर है।

-


16 MAY 2019 AT 10:47

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ !!
मगर किसी के भरोसे का फायदा नही !!

-


4 DEC 2020 AT 19:00

मिला था मौका मुझे खुद को बदलने का
इशारा किया दिया किस्मत ने खुद को सवारने का
मगर हम समझ नहीं पाये उस इशारे को
ओर खुद को हमने फसा लिया दुनिया के जनजाल में

-


24 JUN 2021 AT 14:42

मेरे किरदार पर अगर शक है आपको,
तो मुझसे दूर जाने का पूरा हक है आपको..💯

-


14 JUL 2020 AT 17:40

हम लड़कियों को......

कभी कभी ही मोका मिलता है,
आराम करने का
वरना हर दिन हर वक़्त टेंशन लगा रहता है,
घर के काम का

-