आपके बुरे वक्त में,
आपके अपनो द्वारा,
किया गया व्यवहार,
जिंदगीभर नहीं भूल पाते।-
Instagram I'd pooja_patidar891
कोई आपके बारे में भला कहे या बुरा,
उस वक्त सबकुछ भूल बस मुस्कुराइए,
जब आपके गर्भ में संतान पल रही हो।-
जीवन में सीधे और सरल रहिए।
क्योंकि आप जितना भावुक होंगे।
उतना ही अधिक रुलाए जायेगे।-
इम्तिहा हो जाती इंतजार की ।
पर इंतजार का सबब नही टूटता।
हम उसके लिए बैचेन हो उठते पर।
उस बेदर्दी का दिल नही मचलता।-
ना मायका अपना रहा और न ही ससुराल सगा हो पाया।
औरत का जीवन इस गूंथी में उलझकर कभी सुलझ न पाया।-
कही ऐसा न हो जाए।
तेरी रुसवाई की तुझे सजा मिल जाए।
फिर तुम सदियों तक इंतजार में रहो।
ओर हम भगवान को प्यारे हो जाए।-
रात के हमसफर
होते ख्यालों में बेखबर
विचारों का उमड़ता समंदर
इसमें गोते खाता मन का बंदर-
क्या सोचते रहते हो
हरबात पर बेवकूफ बनाते हो।
कोई बात जो पूछे सीधे से हम।
हर बात का उल्टा जवाब देते हो।
एक पल में अपना आपा खोते।
बहुत गुस्सा करते डांटते चिल्लाते।
फिर मैंने कहा कुछ किया या कुछ कहा।
ये कहकर बात को टालने की कोशिश करते।
क्या चाहते हो ऐसे कई सवाल आते मेरे जहन में।
इन सवालों से मेरी जिंदगी को एक सवाल बनाते हो।
आखिर क्यों मिली मुझे मेरे प्यार कि ऐसी सजा?
मुझे तंगकर ले रहे हो क्या तुम जिंदगी का मजा?-
खूबसूरत जिंदगी के लम्हे ये प्यारे एहसास है।
जिसमें तू शामिल होने वाला बहुत खास है।
कल के नए सवेरे सूरज का होगा आगस है।
ढेरों खुशियों संग आने वाला नन्हा मेहमान है।-
जो बात एक हूं एक अंदाजे से,
सारी दुनिया को समझ आ जाती।
वो बात चीखचीख के बताने पर भी!
उस सख्श को समझ ही नहीं आती।
जिसे हम चाहते कि हमारे बिन बोले ही,
वे सब कुछ अपने आप ही समझ जाए।-