Anju Chauhan  
36 Followers · 1 Following

Don’t run from your problems; just try to fight with it , try to change your life.🌈
Joined 3 June 2021


Don’t run from your problems; just try to fight with it , try to change your life.🌈
Joined 3 June 2021
17 NOV 2021 AT 8:17

कुछ मर्दों की आदत होती है कि वो अपने साथ रहने वाली लड़की को अपनी किस्मत बोलते है ,
कहीं न कहीं होती भी है कुछ लडकिया , कुछ मर्दो की किस्मत ,अगर वो साथ ना हो तो उनका बुरा वक्त सुरु हो जाता है ,
लेकिन वो मर्द किस्मत को जूती की नोक पर रखना चाहते हैं ,अब किस्मत को जूती की नोक पर रखोगे साथ कहा से पाओगे उसका ,
फिर कहते हैं की किस्मत खराब है सब कुछ गलत होता जा रहा है लाइफ मैं 😂😂


Feel that this line

-


15 NOV 2021 AT 9:24

वो सोच रहा था कुछ बोलू मैं
पर मेने उसे उसकी ही भाषा
मैं जबाब दिया !!

-


15 NOV 2021 AT 9:22

जितना अब हो गया है !!

-


15 NOV 2021 AT 9:11

तुम मुझसे कहना, मैं तुमसे कहुंगी !
मुझे यक़ीन है,
कहने , सुनने से
दुख कम हो जाते हैं !!



-


15 NOV 2021 AT 9:05

जितनी राते तुम जागकर बिताते हो
वो सब की सब तुम्हारी आंखों के निचे
इकट्ठा हो जाती है !!

-


5 OCT 2021 AT 11:53

कई बजह बताई उसने जाने कि
कई बजह बताई उसने जाने कि
असली बजह तो उसका मन भर गया था ....

-


12 SEP 2021 AT 18:10

अब तो तुम्हें खुश भी कर दिया,
तुम्हे छोड कर दूर हो गए,
अब तो खुश हो ना,
तुम्हारी खुशी ही चाही थी हमेशा,
पर पता नहीं था कि तुम्हारी जिंदगी बनते बनते,
तुम्हारी मौत बन चुके है!

-


12 SEP 2021 AT 18:01

बस लोगो का मन भर जाता है ......

-


12 SEP 2021 AT 18:00

ये महाकाल कब होगी मुझ पर

-


12 SEP 2021 AT 17:59

मेरी कहानी

-


Fetching Anju Chauhan Quotes