रोनके तो हमारी मेहफिलो मे भी है_
लेकिन तुम्हे तो मेले ही पसंद है_!!-
चलो कुछ वक़्त और गुज़ार लेते हैं इस ज़िन्दगी के मेले में,
उसके बाद तो तुम भी तन्हा हो और हम भी अकेले है।-
महफिलें, मेले, खुशियों के ठेले लगते रहेंगे,
जब तक आप हमारे यादों में खिलते रहेंगे।
गलियाँ, कलियाँ, फुलों के झुले महकते रहेंगे,
जब तक आप हमसे हकिकत में मिलते रहेंगे।
-JITU/G2/GG-THE MIND SEEKER-
हमारी खुशियों के मेले एक दिन तमाम लगेंगे
हर पल हम अपने माता पिता का नाम करेंगे ।
ये वक़्त है अभी खून पसीना बहाने का
वक़्त मिला कभी तो हम आराम करेंगे ।-
जो मुझमें है वो तुझमें
है,फिर क्यूँ गिले फिर
क्यूँ शिकवे हैं,चल सब
मलाल दिल के दूर करें,
ये वक्त के पहरे ना तेरे
हैं ना मेरे हैं,आज अभी
ये पल ही तो है,लम्हें गुज़र
जाते हैं बस फिर यादों के
मेले हैं,,,purnima-
भले ही ज़िन्दगी में,
तेरे सपनोंके मेले हैं।
पर हकीक़त में हम,
चल पड़े अकेले हैं।-
जिन्दगी के मेले हैं
फिर भी यहाँ हम सब अकेले हैं,
भागमभाग भरी जिन्दगी में
अनेकों झमेले हैं|
सीने में अरमानों की छटपटाहट
पलकों पे अश्कों के रेले हैं,
नाखुश हैं मगर चेहरे पर
जबरन मुस्कराहट झेले है|-