QUOTES ON #मेले

#मेले quotes

Trending | Latest
1 MAY 2021 AT 18:13

रोनके तो हमारी मेहफिलो मे भी है_

लेकिन तुम्हे तो मेले ही पसंद है_!!

-


7 JUN 2020 AT 1:22

चलो कुछ वक़्त और गुज़ार लेते हैं इस ज़िन्दगी के मेले में,
उसके बाद तो तुम भी तन्हा हो और हम भी अकेले है।

-


22 SEP 2021 AT 21:17

महफिलें, मेले, खुशियों के ठेले लगते रहेंगे,
जब तक आप हमारे यादों में खिलते रहेंगे।
गलियाँ, कलियाँ, फुलों के झुले महकते रहेंगे,
जब तक आप हमसे हकिकत में मिलते रहेंगे।
-JITU/G2/GG-THE MIND SEEKER

-



हमारी खुशियों के मेले एक दिन तमाम लगेंगे
हर पल हम अपने माता पिता का नाम करेंगे ।

ये वक़्त है अभी खून पसीना बहाने का
वक़्त मिला कभी तो हम आराम करेंगे ।

-


26 AUG 2019 AT 14:18

जो मुझमें है वो तुझमें
है,फिर क्यूँ गिले फिर
क्यूँ शिकवे हैं,चल सब
मलाल दिल के दूर करें,
ये वक्त के पहरे ना तेरे
हैं ना मेरे हैं,आज अभी
ये पल ही तो है,लम्हें गुज़र
जाते हैं बस फिर यादों के
मेले हैं,,,purnima

-



वो दिन ही कहां चले गए,
मेरे गांव के मेले कहां चले गए।

-


25 NOV 2018 AT 19:53

भले ही ज़िन्दगी में,
तेरे सपनोंके मेले हैं।
पर हकीक़त में हम,
चल पड़े अकेले हैं।

-


4 OCT 2022 AT 12:40

सवाल खुद के थे
जवाब खुद के थे
मेले में अकेला वो इंसान हूँ मैं।।।

-


6 AUG 2018 AT 22:29

जिन्दगी के मेले हैं
फिर भी यहाँ हम सब अकेले हैं,
भागमभाग भरी जिन्दगी में
अनेकों झमेले हैं|
सीने में अरमानों की छटपटाहट
पलकों पे अश्कों के रेले हैं,
नाखुश हैं मगर चेहरे पर
जबरन मुस्कराहट झेले है|

-


16 MAY 2020 AT 12:31

जिंदगी के सब झमेले है
जब तक जीते है तब तक मेले है

-