हर पल ख्वाबों में
रंग नित भरते हैं हम
आकाश के,
तुलिकाओं होती है मन
की,बादल बन जाते हैं
अरमान,लहराते हैं फिज़ाओं
पे,
निशदिन
प्रतिदिन प्रतिपल खिलते
हो तुम मन की शाखाओं पे,
एक लम्हा जी लेते हैं हम भी
फूल से महक कर,
सितारों से,,,purnima
-
With Tears in Eyes,
It's soo Difficult to
Fight with Life,
With Every New
Challenge,
My Heart Sometimes
Sink,
But
Again with New
Courage My Soul
Walk and Dreams,,,purnima
-
हो बंद द्वंद,
हो शंखनाद,
हो मंगलमय भोर,
हो भावविभोर हर हृदय
और हर पथ पर हो गुलज़ार,,,purnima-
Break the myths,
Break the fears,
Break the Distances,
Break the Quietude,,,purnima-
Break the myths,
Break the fears,
Break the Distances,
Break the Quietude,,,purnima-
ना इशारों में,
ना मुलाकातों में,
चाहत की दास्तान है मौन में,अहसासों में ,,,purnima-
तेरी धरती पर निशां होंगें
मेरे देश के कदमों के अब,
महक उठेगी ज़मी तेरी लह-
राएगा तिरंगा मेरे देश का जब,
तू मामा.. पास था हमेशा दिलों
के,जमेगी तेरी-मेरी दोस्ती खूब
अब,,,purnima
-
Moon in My Heart,
Moon in My Scenes,
Moon I reached you,
Moon you fulfilled My Dreams,,,purnima-
ना जाने कब आँख
लग जाए,
बात रह जाए दिल ही
दिल में और
ख्वाहिशें सीने में दबकर
रह जाए,,,purnima-
ना जाने कब आँख
लग जाए,
बात रह जाए दिल ही
दिल में और
ख्वाहिशें सीने में दबकर
जाए,,,purnima-