☝🏻आपका व्यवहार और रहनसहन ही आपको मर्द बनाता है...😎
😏वर्ना मूछें तो लॉकडाउन में
👰लड़कियों के भी आ गयी थीं...😘
🤭-
मुछौं की लम्बाई से
मर्दानगी नहीं नापी जाती,
मर्द वो जो औरत की इज्जत करे !!-
चोटी नागिन के समान, आँखें बिल्ली जैसी लाल
लटके-झटके अफलातून,फ़िर भी समझे शहर की हूर।-
जिंदगी और दाढ़ी जैसे जैसे बढ़ती जा
रही है, थोड़ी उलझ जरूर रही है पर,
अच्छी और खूबसूरत होती जा रही है..😊
-
मुछों को ताव देकर
खुद कों मर्द कहनें वालों सुनों
मुछें तो कुत्ते बिल्लियों की भी होती है-
मूँछे बड़ी पसन्द है...
इसके के भी दो अर्थ है
पहला मूँछे पसन्द है
और दूसरे में पहला शामिल करें तो उसके दो अर्थ है
पहला कैसी भी हो मूँछे तो पसन्द है
और दूसरा कुछ भी हो मूँछे तो बड़ी ही पसन्द है...
कब किस बात का क्या अर्थ निकाले
इसको समझना समझ से अधिक
परिस्थितियों पर निर्भर करता है...-
वो मूंछों पर ताव देते हुए,
आंखों से आंसू पोंछ लेते हैं।
सीने में नाज़ुक दिल रखकर,
ख़ुद को ‘मर्द’ कह लेते हैं।।
#InternationalMensDay-
जंचते हो भले दिखते हो !
अगर तुम से कोई यह पूछे -
क्यूं उदासी की नहीं हैं मूंछें ?
जब कल्पना करोगे -
क्या हंसे बिना रहोगे?-
घुटने उठाते तोंद भार,मूछें होठों के किवाड़
मटक के यूँ चले चाल, सुर में ज्यों दो ताल..
☺️😊-