मुसाफ़िर राही   (˜”*°• मुसाफ़िर राही •°*"˜)
322 Followers · 132 Following

read more
Joined 9 June 2018


read more
Joined 9 June 2018

फासले तो हैं उससे पर इतने भी नहीं,,
कि मैं ख्वाब में बुलाऊँ और वो न आएँ...!!

-



दिल बहुत रोता है
फफकता है दिल लेकिन
आंसुओं से बयां नहीं हो पाता दर्द
रात में तकिया भीग जाती है
लेकिन किसी के सामने हँसी होंठों पर ही
रहती है 😭😭😭

-



हम तो हंसते हैं दूसरों को हंसाने के लिए,
वरना दर्द इतना है कि ठीक से रोया भी नहीं जाता....!!!!

-



तुम कहते हो इश्क़ में लड़के नही रोते,

इसका मतलब तुमने लड़कों का इश्क़ नही देखा..❤️

-



अंगारों को हवा कर रहे हो बात कर के
सुनो तुम ये क्या कर रहे हो बात कर के

अब तुम्हारी बात में लहज़ा इस तरह का है
जैसे बस फ़र्ज़ अदा कर रहे हो बात कर के

-



लड़के ! हमेशा खड़े रहे.
खड़े रहना उनकी
मजबूरी नहीं रही बस !
उन्हें कहा गया हर बार,
चलो तुम तो लड़के हो
खड़े हो जाओ.....

Read Caption.....

-



घाटों के इस सफर में मुनाफा हो तुम,
माचिस सा है दिल मेरा फटाखा हो तुम...!

-



थोड़ी सी तो जिंदगी थी
तेरा बिछडना जरुरी था
क्या ?
🎻

-



कि कोई पोस्ट लाइक नहीं करता
न ही फॉलो करता है...
इसमें कुछ गलत नहीं है

लेकिन मैं फिर लिखता रहूंगा लिखता रहूँगा लिखता रहूँगा!!

-



देख लिया मेरा सब्र....

तन्हा होकर भी मुस्कुराता हूं ।।

-


Fetching मुसाफ़िर राही Quotes