Anil Jain   (✍️anil kumar jain)
902 Followers · 203 Following

न मेरा ओर है न छोर है
हवा हूँ, जो सब ओर है!
Joined 15 April 2018


न मेरा ओर है न छोर है
हवा हूँ, जो सब ओर है!
Joined 15 April 2018
10 HOURS AGO

तुम और बलिष्ठ हो, और थोड़े मजबूत
ताकि बदल सको तुम भारत की तकदीर।।

तुम जिओ हजार साल, और बढ़े तुम्हारी चाल
ताकि तुम कर सको संपूर्ण भारत का विकास।।

तुम स्वस्थ रहो, मस्त रहो, दुश्मन को करो त्रस्त
ताकि भारत हो सके और ज्यादा स्वस्थ।।

तुमको हो जन्मदिन की बहुत बधाई आज
इतनी दुआ मिले तुम्हें कि तुम जिओ हजारों साल।।

-


10 HOURS AGO

मगर इसके बिना कोई ज़िंदगी भी तो नहीं है।।

-


10 HOURS AGO

फिर कुछ भी हो, सब अच्छा लगता है
बस साथ जब सिर्फ और सिर्फ तेरा होता है।।

-


16 SEP AT 23:58

पढ़ते पढ़ाते न जाने कब मुझे उससे प्यार हो गया
धीरे-धीरे मैं उस में खो गई, वो मुझ में खो गया।।

-


16 SEP AT 23:40

वह चला गया लेकिन यादें छोड़ गया
जगा के उम्मीद मेरी, दिल तोड़ गया ।।

कमबख्त दिल भी ऐसे शख्स से लगा
शख्स चला गया शख्सियत छोड़ गया ।।

-


16 SEP AT 23:32

मत सोच
लिख दे इलू
जवाब मिलेगा
इलू इलू।।

-


16 SEP AT 14:02

गर दरारों से भी उनका
दीदार हो जाता तो
हम अपनी किस्मत को
अच्छी समझतें हैं

हम इतने सच्चे सरल हृदय से
उन्हें प्यार करते हैं

यूँ तो वो
हमारे दिल में बसते हैं
मगर उनके दीदार के लिए
फिर भी तरसते हैं।।

-


15 SEP AT 23:53

जिसको देना है, ये फूल उसे दे दे
एक पहल से प्यार मिलता है तो ले ले।।

-


15 SEP AT 23:09

फूल की कीमत तब और बढ़ जाती है
जब इस पर नजर तेरी पड़ जाती है।।
तुम क्या जानो तुम्हारी खुद की कीमत
तुम्हारे बिन हर चीज फीकी नजर आती है।।

-


15 SEP AT 21:53

बेकरारी उधर भी उतनी ही है, बेकरारी जितनी इधर को है।
करें तो क्या करें हम, इश्क में ताकत ही इतनी ज्यादा जो है।।

-


Fetching Anil Jain Quotes