संक्रमण के चक्कर में,
कोई खाली पेट सो जाएगा ।
उसे सपने आएंगे,
के मेरा भोजन कहां से आएगा?
रोटी का एक टुकड़ा देंदे,
या पानी दो बूंद सही ।
राम भी खुश होगा तब ,
अल्लाह भी दिया जलायेगा।-
8 APR 2020 AT 17:06
5 JUN 2017 AT 22:42
आज घर पे मेहमान आये हैं,
आज फिर कुछ अच्छा खाने को मिलेगा ।
आज घर पे मेहमान आये हैं,
आज फिर एक रोटी के चार टुकड़े होंगे ।।-
8 MAY 2019 AT 2:26
फूड डिलीवरी का इंतज़ार करते
महानगर की बारिश में कुछ बच्चे
अक्सर रात की भूख में
खिड़की से झांकता चांद रोटी समझ
दूध की कटोरी में डाल
खा जाया करते होंगे.-
3 MAR 2019 AT 19:29
वो ही दाना भी देगा,जिसने चोंच दी है
इस अफ़वाह ने चिड़िया की जान ली है,
इबादत ना हो पायेगी अब हमसे तो
भूखी अँतड़ियों ने ये ज़िद ठान ली है।-
6 MAR 2019 AT 11:14
भगवानो से एक ही सवाल पुछे है बच्चा यतीम
ये कमबख़्त भूख रोज रोज क्यों लगती है मुझे!-
20 DEC 2020 AT 13:04
भूख से बेहाल है पर दिल में है इंसानियत ।
रोटियाँ दो जून की मिल बाँट कर खाने लगे ।।-