𝙎𝙝𝙖𝙟𝙞𝙙𝙖 𝙋𝙖𝙩𝙝𝙖𝙣   (Shaj)
6.1k Followers · 1 Following

read more
Joined 10 February 2019


read more
Joined 10 February 2019

आसूंओं को,
इतना भी बिगडैल मत बनाओ कि,

जिनके लिए तुम जरूरी भी नहीं हो,
उनके लिए भी बेहिसाब बहने लगे।

-



किसी विषय से कटुता,
और किसी विषय की कट्टरता...

दोनों भी इन्सान के
कुटील सोच पर निर्भर करते हैं।

-



गली, मोहल्ले, चौराहोंपर
न्याय, समानता, समता पर
सामनेवाले की आँखों में
आँखें डालकर,
चीख़ चीख़ कर
प्रेरणा देने वाली आँखें जब,

घर में आते ही
करीबियों के अन्याय पर
अगर झुक जातीं हैं,
तो, समाज तो दूर की बात है,
परंतु तुम अपने ही विचारों के साथ
दोगलापन और मन के साथ
खिलवाड़ करते रहते हो।

-



शिव जानते है,
अगर साथ में शक्ति ही ना हो तो,
शिव का बनाया हुआ
यह संसार भी एक मिथ्या है।

-



जीवन की अनेक गतिविधियां एेसी होती है
जहाँ आप चाहकर भी गतिरोधक नहीं लगा सकतें।
कुछ आशाओं को गतकाल में छोड़कर एवं
कुछ आशाओं को भविष्य मानकर,
समय की निश्चित गति से, गंतव्य तक पहुँचना पड़ता है।
यहीं गतिनियम, सजीवों को गतिमान करता है
और कभी कभार निर्जीवों में भी प्राण फूंक देता है।
किसी कार्य में मानुष की प्रगति - अधोगति, केवल
उसकी वैचारिक बंधनों को मुक्त करने में गति देती है
तथा, सच्चे मित्रों की संगति, कार्य सुलभ बनाती है।
जीवन पूर्णतः गतिविशेष है, और ठहर जाए तो अवशेष है।

-



याद रखना आदमजात,

कुछ देर बिलखकर
रूह भी छोड़ देतीं है जिस्म
और हो जातीं है हवा...

जिंदा हो तो छोड़ दो नफ़रत, गुरूर, शिकायतें,
कर लो मोहब्बत, कद्र, इनायतें,
और आसानी से तय करो तुम जिंदगी का सफ़र,

वरना,
मरने के बाद
किसी भी लाश का ना कब्र से बाहर सफ़र होता है,
और ना फिक्र करनेवाला हमसफ़र...!

-



लड़कियों,
कुछ बददिमाग लोगों को
तुम बोझ लगतीं ही रहोगी,

तुम सुझबुझ - शिक्षा - हौसलों से,
अपनी बातों का वजन बढ़ाया करो,

तुम्हारी जुबान से जलते है जो, जलने दो,
तुम अपनी कामयाबी से और आग लगाया करो।

-



मतलब में मसरूफ़,
दुनिया में कौन कर पाता है
अपने दिल की सफाई!

इस दिल को भी
हफ्ते में कम से कम
एक दिवाली जरूरी है।

-



शुक्रिया...

उस अजनबी का,
जिसने पटाखा
आधा छोड़ दिया,

और मेरी खुशियों को
मुकम्मल कर दिया।

-



वो शख़्स तुम्हें
तब तक माफ करेगा,
जब तक उसमें दयालुता है,

परंतु जिस समय,
उसकी दयालुता नष्ट होगी,
उस समय, उसके लिए
तुम्हारा अस्तित्व भी नष्ट होगा।

किसीके धैर्य की परीक्षा एवं
सादगी, करुणा की अपेक्षा
इतनी भी ना करें कि
तुम उसे सदा के लिए खो दो।

-


Fetching 𝙎𝙝𝙖𝙟𝙞𝙙𝙖 𝙋𝙖𝙩𝙝𝙖𝙣 Quotes