Abhishekk  
6.9k Followers · 58 Following

सुनो मुसाफिर.. सफर बहुत लम्बा है ,
आओ एक 'छोटी सी कहानी' सुनाता हूँ ॥ ❤
Joined 17 February 2017


सुनो मुसाफिर.. सफर बहुत लम्बा है ,
आओ एक 'छोटी सी कहानी' सुनाता हूँ ॥ ❤
Joined 17 February 2017
18 DEC 2018 AT 23:53

शादी की 25वीं सालगिरह थी ।
पर बीवी के लिए एक गुलाब भी ना ला सका वो।



बागीचे के हर फूल को,
अपने बच्चों सा सींचा है माली ने ॥ 🌹

-


28 OCT 2018 AT 10:31

बड़े-बड़े शहरों की तंग गलियों में घूमते हैं,

हम मिडिल क्लास वाले हैं साहेब,
किराए पे घर ढूँढते हैं ॥

-


23 NOV 2017 AT 18:14

बेरोज़गारी का सावन हमने तुम्हारे शहर में भी देखा ।

नौजवान बिखरे पड़े हैं, सूखे पत्तों की तरह ॥ 🍁

-


18 JUN 2017 AT 15:24

आज गलती करने पर पापा ने मुझपर हाथ नहीं उठाया ।




उनका 'राजा बेटा' अब 'बड़ा' हो गया है ॥

-


5 JUN 2017 AT 22:42

आज घर पे मेहमान आये हैं,
आज फिर कुछ अच्छा खाने को मिलेगा ।




आज घर पे मेहमान आये हैं,
आज फिर एक रोटी के चार टुकड़े होंगे ।।

-


2 JUN 2017 AT 7:40

दोनो साथ बैठे बातें कर रहे थे ।
मास्टर जी ने दोनो को कक्षा के दो कोनों में बिठा दिया ।




दोनो लिखना सीख गये ।।

-


31 MAY 2017 AT 15:29

कल तक जो मुझे देख नज़रें फेर लिया करते थे,


आज मेरे जनाज़े में,
सबसे आगे चल रहे हैं ।।

-


29 MAY 2017 AT 18:38

धोखा तो मुझे मौत ने दिया..

दोबारा, ज़िन्दगी देकर ।।

-


10 SEP 2018 AT 12:55

तुम पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें,
मैं विरोध करता विपक्षी सरकार प्रिये ।

तुम चुनाव प्रचार की अच्छे दिन के वादे,
मैं जनरल कैटेगिरी का बेरोजगार प्रिये ॥

-


7 SEP 2018 AT 18:54

अपनी गलतियों से शर्मशार,
अपने ही नज़रों में वह इस कदर गिर गया,


जैसे रूप्या, डाॅलर के सामने ॥

-


Fetching Abhishekk Quotes