QUOTES ON #भुट्टा

#भुट्टा quotes

Trending | Latest

तुम बिल्कुल इस भुट्टे के जैसे हो
जिसकी,बारिश में बहुत याद आतीं हैं!

-


13 JAN 2021 AT 12:57

लोहड़ी की असीम शुभकामनाएं सबको
मुझको तो तिल, गुड़ और गट्टा पसंद है

-


29 AUG 2020 AT 12:05

तेरे शहर से ज्यादा मुझे मेरा #गांँव प्यारा है
और तेरे #पिजा़ से कहीं ज्यादा ये भुट्टा लाजवाब है।🤟🤟

-


13 JAN 2021 AT 9:59

जाने क्यों इतना जला रही हो,
लगता है तुमको भुट्टा पसन्द है।

-


5 MAR 2021 AT 20:12

लगता है सेंक रही हो भुट्टे,
महक जो मुझ तक आ रही है।

-


17 JUN 2021 AT 11:41

ये मौसम बारिश का और साथ तुम्हारा
मिट्टी की सौंधी ख़ुशबू और हाथों में हाथ तुम्हारा
गरमागरम भुट्टा, एक अदद चाय का प्याला
और फिर न ख़त्म होने वाली बातों का सिलसिला. .

ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत हैं

-


15 JUN 2020 AT 15:07

कोयले पर भुना भुट्टा
और बरसती हुई बारिश!
इश्क वाली चाय की
ना होगी इस बार गुज़ारिश !

-


22 JUL 2018 AT 15:32

वो......
बारिश में Long Drive पर जाके भुट्टा खाना ज़रूरी है क्या...😀

-


6 JUL 2018 AT 21:09

वो सुबह की चाय जो
मैं अक्सर पिया करता था दोस्तों के साथ,
अब इस शहर में शाम को भी भुट्टा खाया करता हूँ,
यूँ तन्हा अकेले होकर किसी के यादों के साथ।।

-


28 JUL 2020 AT 19:29

छितरे छितरे से रहने लगे हैं,
मजबूत दाने मित्रता के भुट्टे के...




नज़र दोष मानने लगी हूं मैं..




-