Mamta Joshi   (Mamta Joshi)
23 Followers · 5 Following

भटकते हैं लोग मंजिल की तलाश में, पर सुकूँ पाने के लिए तो एक कागज और कलम ही काफी है।
Joined 17 February 2021


भटकते हैं लोग मंजिल की तलाश में, पर सुकूँ पाने के लिए तो एक कागज और कलम ही काफी है।
Joined 17 February 2021
31 JAN 2022 AT 14:27

जब रात गहराएगी
और तुम्हारी याद सताएगी
यूं ही ख्वाब में चले आना तुम
चाँद की रौशनी में जिंदगी
और भी खुबसूरत हो जाएगी.
— % &

-


26 JAN 2022 AT 21:44

बेटी दिवस पर विशेष

प्यारी बिटिया
फूलों सी खिलो
खुशबू सी महकों
और बगियाँ महकाओ

-


24 JAN 2022 AT 19:31

ये लम्हे ये पल, रेत की तरह मुट्ठी से फिसल जायेंगे
तुम हमसे, हम तुमसे दूर हो जायेंगे
चाहकर भी हम ये दूरियां मिटा ना पायेंगे
जी लो हमारे संग जिंदगी के ये पल
ये पल फिर लौटकर नहीं आयेंगे ।

-


21 JAN 2022 AT 16:39

के जब भी उनकी जुबां पर मेरा नाम आए
मुस्कुराहट से उनके होंठों के कमल खिल जाए
यादों के मंजर गुज़रते जाए
चाहकर भी वो मुझको भुला ना पाए

-


20 JAN 2022 AT 14:47

तेरा सहारा मिला यानी

अंधेरे में एक तारा मिला
मेरी कश्ती को किनारा मिला।

-


4 SEP 2021 AT 15:09


एक एक लम्हा हंसकर गुजारे
कल किसने देखा है
क्या पता ये खुशियाँ फिर पलटकर ना पुकारे।

-


19 JAN 2022 AT 18:23

अगर तुम्हारा साथ है तो
हर मुश्किल आसान हैं
यहीं मेरे जीने का सामान है
पार कर जाऊँगी पथरीली राहों को मैं
हाथों में गर तुम्हारा हाथ है तो

-


14 JAN 2022 AT 14:40

हौसले की नाव और मेहनत की पतवार बनाकर
ही दम लेंगे।
जीवन को सुख समृद्धि और
तिल-गुड़ की मिठास सा भर देंगे।

आप सभी को मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

-


7 JAN 2022 AT 22:55


नहीं आता बिता वक्त दोबारा कभी
फकत यादें ही रह जाती हैं
इन यादों के साथ जिये तो कैसे
ये यादें नश्तर चुभाती हैं ।

-


3 JAN 2022 AT 10:42

ताकि बाद में न पड़े पछताना
काँटों भरा है ज़माना
जरा दामन बचाना
नफ़रत को प्यार से मिटाना
हर बाज़ी जीत के दिखाना

-


Fetching Mamta Joshi Quotes