हाल बताता हूं तुमको भी मै मस्त अपना,
और कितनी दूरियां चाहिए बताना जाना!!-
हाल बताता हूं तुमको भी मस्त अपना!
और कितनी दूरियां चाहिए बताना!!-
ये हवा जो बह रहीं हैं,
तुम्हारे शहर से होकर गुजर रहीं हैं,
तुम तो नही आएं मेरे शहर में,
बस तुम्हारी यादें हीं आ रहीं हैं!!-
I love you,
I just love you.
I have not been loved by anyone.
I didn't love anyone earlier.
So I have no idea that how much love is enough.
That's why I just love you...
If there is something more than love,
I feel that for you.
-
उनकी खुशियों के वज़ह बहुत हैं,
औऱ मेरे खुशियों कि वज़ह सिर्फ़ वो हैं!
मैं उनमें से तो नहीं जो उन्हें किसी
औऱ के साथ ख़ुश देखकर ख़ुश रहूँ,
मैं हूँ उनके यादों के साथ तन्हा
उनसे ये कैसे कहूँ!!-
मेरी माँ कहती हैं,
अनजानों से बात नहीं करतें!
औऱ
वो अनजान लड़की मेरी जान बन चुकीं हैं!!-
सुनो तुम,
सबको अच्छी, बुरी,
सुंदर,
प्यारी,
और पता नहीं
क्या क्या
लगतीं होगी,
पर
मुझें तुम मेरी लगतीं हों!!❤️-
बिछड़ते वक़्त तुम भी रोएँ थें,
मतलब प्यार तुमनें भी किया था!!-
जब भी पूछें वो
कैसी लगती हूँ,
बस इतना हीं मैं बोलूं,
तुम मेरी लगतीं हैं!!-
इस क़दर याद आतें हों तुम
तस्वीरें किसी कि भी हों!
जो नज़र आता हैं मुझें,
वो हों तुम, बस तुम!!
-