Akhilesh Ranjan Singh   (The Akhi Shayar)
827 Followers · 1.1k Following

Joined 2 November 2017


Joined 2 November 2017
31 MAY 2022 AT 21:53

हाल बताता हूं तुमको भी मै मस्त अपना,
और कितनी दूरियां चाहिए बताना जाना!!

-


31 MAY 2022 AT 21:51

हाल बताता हूं तुमको भी मस्त अपना!
और कितनी दूरियां चाहिए बताना!!

-


13 SEP 2018 AT 23:13

आपलोगों ने मुझें इतने नाज़ो से पाला हैं,
आज एक हल्के ज़ख्म ने भी मुझें घायल कर डाला हैं।

-


30 DEC 2021 AT 19:04

ये हवा जो बह रहीं हैं,
तुम्हारे शहर से होकर गुजर रहीं हैं,
तुम तो नही आएं मेरे शहर में,
बस तुम्हारी यादें हीं आ रहीं हैं!!

-


9 DEC 2021 AT 20:29

I love you,
I just love you.
I have not been loved by anyone.
I didn't love anyone earlier.
So I have no idea that how much love is enough.
That's why I just love you...
If there is something more than love,
I feel that for you.

-


1 DEC 2021 AT 14:01

उनकी खुशियों के वज़ह बहुत हैं,
औऱ मेरे खुशियों कि वज़ह सिर्फ़ वो हैं!

मैं उनमें से तो नहीं जो उन्हें किसी
औऱ के साथ ख़ुश देखकर ख़ुश रहूँ,
मैं हूँ उनके यादों के साथ तन्हा
उनसे ये कैसे कहूँ!!

-


1 DEC 2021 AT 10:40

मेरी माँ कहती हैं,
अनजानों से बात नहीं करतें!
औऱ
वो अनजान लड़की मेरी जान बन चुकीं हैं!!

-


28 NOV 2021 AT 0:20

सुनो तुम,
सबको अच्छी, बुरी,
सुंदर,
प्यारी,
और पता नहीं
क्या क्या
लगतीं होगी,
पर
मुझें तुम मेरी लगतीं हों!!❤️

-


17 NOV 2021 AT 7:53

बिछड़ते वक़्त तुम भी रोएँ थें,
मतलब प्यार तुमनें भी किया था!!

-


8 OCT 2021 AT 19:35

जब भी पूछें वो
कैसी लगती हूँ,
बस इतना हीं मैं बोलूं,
तुम मेरी लगतीं हैं!!

-


Fetching Akhilesh Ranjan Singh Quotes