उसने मुझसे पूछा, की तुमने मुझे अब तक ब्लॉक क्यों नहीं किया।
मैंने हंसकर जवाब दिया......
जो तुम्हें मुझसे अब तक नहीं हुआ।
वो मुझे तुमसे न जाने कब से था।।-
एक धमकी तो सनम बनती ही थी पहले पहल
ब्लॉक सीधा कर दिया ये तो ग़लत सी बात है।।-
पहले दीवाना फिर जब प्यार हुआ
तो उसने मुझे जान कहकर
अपने दिल में लॉक
कर दिया ।।
फिर कहकर मुझे पहले से बॉयफ्रेंड
है मेरा मोहब्बत में मुझे
उसने शॉक कर
दिया ।।
अरे जो कहा मैंने मोहब्बत मेरी
लगता तुम्हारे लिए कोई
माएने नहीं
रखती....
बातों को मेरी अनसुना कर पता
नहीं क्या सोची और फिर मेरे
आईडी को ब्लॉक
कर दिया ।।-
पहले जिसको सर्च किया था
आज ब्लॉक कर देती हूं!!!!!
जिसके लिए खुला था ये दिल
आज लॉक कर देती हूं!!!!!
जिसको बिना आवाज लगाए
मिल लेती थी हक़ से हरदम
अब उससे हैलो करने को मैं
अब आज नाॅक कर लेती हूं!!!!!
-
जिससे हम
बहुत प्रेम करते हैं
उससे "ब्लॉक" होना
"प्रेम में वीर गति"
पाने जैसा होता है.-
अभी अभी किसी ने मुझे ब्लॉक कर दिया।
कमेंट में लिखना था "बढ़िया", टाइप हो गया "बुढ़िया"।-