QUOTES ON #ब्लॉक

#ब्लॉक quotes

Trending | Latest
12 SEP 2020 AT 23:57

उसने मुझसे पूछा, की तुमने मुझे अब तक ब्लॉक क्यों नहीं किया।
मैंने हंसकर जवाब दिया......

जो तुम्हें मुझसे अब तक नहीं हुआ।
वो मुझे तुमसे न जाने कब से था।।

-


30 OCT 2019 AT 19:43

Paid Content

-


21 MAY 2020 AT 17:25

एक धमकी तो सनम बनती ही थी पहले पहल
ब्लॉक सीधा कर दिया ये तो ग़लत सी बात है।।

-


1 JUN 2020 AT 16:34

पहले दीवाना फिर जब प्यार हुआ
तो उसने मुझे जान कहकर
अपने दिल में लॉक
कर दिया ।।

फिर कहकर मुझे पहले से बॉयफ्रेंड
है मेरा मोहब्बत में मुझे
उसने शॉक कर
दिया ।।

अरे जो कहा मैंने मोहब्बत मेरी
लगता तुम्हारे लिए कोई
माएने नहीं
रखती....

बातों को मेरी अनसुना कर पता
नहीं क्या सोची और फिर मेरे
आईडी को ब्लॉक
कर दिया ।।

-


4 MAR 2020 AT 15:57

पहले जिसको सर्च किया था
आज ब्लॉक कर देती हूं!!!!!
जिसके लिए खुला था ये दिल
आज लॉक कर देती हूं!!!!!
जिसको बिना आवाज लगाए
मिल लेती थी हक़ से हरदम
अब उससे हैलो करने को मैं
अब आज नाॅक कर लेती हूं!!!!!

-


10 JUL 2020 AT 22:09

बात-बात पे कर देती हो ब्लॉक,
ये तो बताओ कब करोगी दिल में लॉक।

-


14 MAR 2021 AT 14:34

जिससे हम
बहुत प्रेम करते हैं
उससे "ब्लॉक" होना
"प्रेम में वीर गति"
पाने जैसा होता है.

-


26 AUG 2020 AT 7:12

दिल डिजिटल....😇😇❣️

Read my Captions…?

-


23 FEB 2021 AT 21:59

अभी अभी किसी ने मुझे ब्लॉक कर दिया।
कमेंट में लिखना था "बढ़िया", टाइप हो गया "बुढ़िया"।

-


4 APR 2020 AT 17:21

शास्त्रार्थ आता तुमको
तर्क वितर्क में दोषी ठहराए मुझको।

-