कौन कहता हैं कि वक्त के साथ घाव भर जाते हैं
हम कहते हैं कि वक्त के बाद लगाव मर जाते हैं
धोखाबाज झूठे फरेबी,दिखावटी लोगो के पास
गम आए तो मुझसे मिलते है ये लोग किधर जाते हैं
यूं तो हर शख्स जीवन में एक हादसा लिए बैठा है
कुछ लोग होते है मजबूत पर कुछ लोग बिखर जाते हैं
-
1august my Birthday
Instagram: ashayein.poetr... read more
जंगलों को ना नष्ट करो
बुद्धि अपनी ना भ्रष्ट करो
तोल कर खुद को करोड़ों में
नई पीढ़ी की जिंदगी ना नष्ट करो
क्या मिलेगा तुम्हें पक्षियों को मार कर
खुश हो सकोगे तुम पेड़ों को उजाड़ कर
गर्मियों की ताप से फिर ए.सी. ये बचाएंगे
होगी हरियाली खत्म ए.सी.ही तुम्हें जलाएंगे
नहीं विनाश की तुम शुरुआत करो
प्रकृति मां है हमारी ना उस पर आघात करो
देखो कैसे रो रहे हैं जानवर जंगलों से दूर हो
तुम तो एक सरकार हो तुम कैसे मजबूर हो
ना चाहिए विकास ये इंसानियत को ताक रख
लालच का हटा पर्दा और मानवता को पाक रख
खत्म होगी हरियाली पशु पक्षी सब मर जाएंगे
आह लगेगी इनकी इंसान पूरे जानवर बन जाएंगे
जो सूरज उगा नहीं उसे ना पहले अस्त करो
जंगलों को ना नष्ट करो, जंगलों को ना नष्ट करो
-
हवा ने छीन लिए चिराग सारे जलते हुए
मैं अंधेरों से गुजारिश रोशनी की करूं कैसे
मैं खुद चल रही हूं सूखें पत्तों का दर्द सुनके
शिकायत पेड़ों से फिर कांटों की करूं कैसे
सुना है पेड़ ना अपनाते डाली से टूटे पत्तों को
सोचती हूं मैं अपने गांव बरसों बाद चलूं कैसे
कमाई और शान शौकत खींच लाई दूर देश मुझे
अब आखरी सांस अजनबियों के बीच भरूं कैसे
मुझे बुला रही हैं मां बड़े लाड़ से कच्चे आंगन में
अपनी माटी की महक चूमें बगैर बोलो मरूं कैसे
-आशाएं
-
कोई तुमसे इसीलिए बात नहीं कर रहा
क्योंकि उसका मूंड खराब हैं
तो इसका मतलब तुम वो खुशी नहीं हो
जो उसे खुश कर सके
कोई तुम्हें वक्त इसलिए नहीं दे रहा
कि उसके पास समय नहीं हैं
तो तुम वो बहुमूल्य वक्त नहीं हो
जिसे वह व्यस्तता से निकाल सके
कोई तुमसे मिलने का मन तो बता रहा
पर ना मिल पाने के दस बहाने बता रहा
तो तुम इस जन्म की वो मुलाकात नहीं हो
जिसपर वो गुनगुना सके
लग जा गले से फिर ये .......
अरे हटाओं इन बातों को
खुद से खुद की ख्वाइश पूछो
खुद से खुद को समय दो
रोज आइने में खड़े होकर
खुद से मिलो ......
-आशाएं
-
तुम बेकार की बातें ना करो
बात करो सिर्फ प्यार की
जो करूंगा मैं उम्र भर तुमसे
बेरोजगार की बातें ना करो
तुम बेकार की बातें ना करो
बातें करो सिर्फ एक गुलाब की
जो मिल जाएगा मंदिर से मुझे
महंगे उपहार की बातें ना करो
तुम बेकार की बातें ना करो
बातें करो मुझसे हास परिहास की
जिसके लिए मैंने तुमको चुना हैं
मुझसे संसार की बातें ना करो
तुम बेकार की बातें ना करो
दिल देकर दिल लिया कि नहीं
मुझे यह फ़िक्र नहीं बिलकुल
मुझे सिर्फ त्याग आता हैं
यह व्यापार की बातें ना करो
तुम बेकार की बातें ना करो
आशाएं
-
यूं हसरतों को भर दिल में
खुशियों का गुलिस्तान बन जाती है
लड़कियां जब मां की लाड़ो
और पापा की जान बन जाती है
जिस भाई के बताए बिना
समझ जाती थी दिल की बात
उसकी बड़ी-बड़ी बातों से
ब्याहते ही अनजान बन जाती है
जहा जन्मी जहा मचली जहां था
उसका पूरा वह
उसी घर की एक दिन
वह मेहमान बन जाती है
थोड़ी बहूं थोड़ी पत्नी थोड़ी भाभी
खुद को भूल इन रिश्तों के बस
पूरी दरमियान बन जाती है
बच्चों के लिए बनी रहती हैं जन्नत
जब तक उन्हें जरूरत हैं
बूढ़ी होते ही घर के लिए
सामान बन जाती है
समर्पण त्याग ममता की
बनी रहती है मूरत यह
इनको यदि यह त्याग दें तो
बेईमान बन जाती हैं
-आशाएं
-
शादीशुदा लोगों का रोज डे....
पति....जो पहले मुझे गुलाब लगती थी
अब गोला बारूद नजर आती हैं
पत्नी...जो पहले मुझे गुलाब देता था
अब मुझे कांटों से वार करता हैं
-
कच्ची कच्ची गलियों से पक्की सड़कों तक पहुंचने का सफर
क्लास 1 से लेकर 12 th तक पहुंचने का सफर
यह दिन बहुत याद आएंगे जीवन भर इत्र से महकाएंगे
वह कैंटीन का पास्ता वह बैंक वेंचर का वास्ता
वह दोस्तों की हंसी उड़ाना उल्टा सीधा नाम बुलाना
स्कूल में बातें करना फिर स्कूल से भी आते जाते करना
स्कूल ना आने के बहाने सोचना मस्ती के ठिकाने सोचना
नंबर कम आने पर मैम और सर को निराश करना
गलती करके बड़ी-बड़ी आगे से न करने की फरियाद करना
किसी का दिल दुखाया तो मुझे सब माफ कर देना
अभी तक हम छोटे थे इस समझ के शिकवे साफ कर देना
मुलाकात ना भी हो तो मुझे दुआओं में याद रखना
ज्यादा नहीं पर इतना सा तो अपने साथ रखना
अब साथ छूट जाएगा जाने कौन कब कहां जाएगा
बचपन अब यही छोड़ना पड़ेगा संघर्षों पर मोड़ना पड़ेगा
-
लोग पलट गए जब अपनी जुबान से
कागज़ों ने फिर यह कमान सम्भाली
जब डर गए लोग मुकदमें बाजी से
तब कही जाके गंदी जुबान सम्भाली
-
कोई अगर बातों से फोटो में या सामने
बहुत खुश नजर आ रहा हैं तो उससे
ईर्ष्या ना करें
तुम उसके पसंदीदा शख्स होंगे जिसके
सामने वो खुश होकर तुम्हारी खुशी को
बढ़ाना चाहता होगा
और तुम उसके साथ खुश होके उसकी
भावनाओं को सही साबित कर सकते हो-