QUOTES ON #बीबी

#बीबी quotes

Trending | Latest
8 JUN 2019 AT 8:50

उसे अपनी बीवी पर बहुत शान था
क्योंकि उसकी बीवी अपने साथ
एक बाइक, कुछ पैसे और
घर को भरने के लिए बहुत सारा सामान
लेकर आई थी।

-


4 JAN 2020 AT 23:20

काश फर्ज़ भी निभाता वो, जो माँ को मां कहकर बुलाता है,,
सुना है बेटा ठिठुरती हुई माँ को छोड़, बीबी के लिए pizza, गुलाब के साथ लाता है,,

-


14 DEC 2019 AT 9:59

बेवफा नहीं थी वो,किसी और की हो गई ,खैर कोई बात नहीं।
*बीबी किसी की बनी लेकिन बंदी तो हमारी थी ना*🤓

-



औरत जब बेटी होती है
तो बाप के लिए जन्नत का
दरवाजा खुलवा थी हैं,
बीबी बनाती है तो
शोहर का आधा धीम
मुकम्मल करवाती है,
और...
जब माँ के दर्जें पर आती है
तो जन्नत उसके कदमों तले
रक दी जाती हैं ...!!

-


22 JAN 2018 AT 10:57

जेठानी जी!देवरानी समझो
या नौकरानी
रहुँगी तो मै रानी ही
क्योंकि
मेरा पति
अपने मन का
राजा है
बीबी का
गुलाम
नहीं
😂

-


13 AUG 2021 AT 23:51

बीवी ने बोली सोहर से मुझे साड़ी ला के दो
सोहर मार्केट से 5000 हजार साड़ी
लाके दिया बीबी को
बीबी को पसंद नहीं आया,
तब सोहर ने बोला जाओ तुम खुद लेलो,
बीबी मार्केट 1800 सो का साड़ी लिया,
कोन हुस्यार है बीबी या सोहर,

-


3 SEP 2023 AT 14:03

जब टूटता हे दिल,,तो शायरी निखरती है।।
जैसे बादलों का फटने पर सीना,, बूंदें बिखरती है।।
"बारिद"...369

-


1 DEC 2020 AT 23:03

अज़ीब फ़लसफ़ा है ज़िन्दगी का .....
वो नाज़नीन हकीक़त लिखती है तो उन्हें ख़्वाब लगता है ,,
शौहर को बीबी के अलावा हर चेहरा आफ़ताब लगता है ।।

-


29 MAR 2020 AT 18:39

कोरोना टाइम्स

घर मे रह कर जान बचा लो , बाहर घूमे मौत
घर मे रह कर पता चला कि बीबी बन गई सौत
जोगीरा सारा रा रा रा , जोगीरा सारा रा रा रा

-


1 APR 2020 AT 8:41

तेरी यादों की
क्या कहूँ
समझ ले
तेरे हाथों की मठड़ी
गले से उतरती है
आँसुओं के साथ।

-