अपनी आदतों में तू आदत ये भी शुमार कर
फिर प्यार तू चाहे मुझसे हद से बेशुमार कर
तुझे लगे जब फीकापन रूठा रूठा इश्क़ लगे
गले लगाकर मुझको अपने
फिर से इश्क़ का इजहार कर
Happy Valentine's day-
गुलाब हो तुम , गुलाब ही रहना
बने हो तुम मेरी माँग का गहना
पत्ती पत्ती बिखर जाउँ तेरे लिए
मुझसे कभी ना अलविदा कहना
Happy ROSE day
-
गुलाब जैसी कोमल हो तुम, गुलाब सी महकती रहो
मुस्कान सजाकर अधरों पर मेरे आँगन चहकती रहो
भ्रमर बनकर मैं करुँ गुंजन , अधर से अधर चूमूँ
तुम्हे नशा हो गुंजन का , हरपल मुझ में बहकती रहो
Happy ROSE day-
एक नई उम्मीद जगाने , फिर से सूरज निकला है
पिछले साल नही जो बदला देखे अब क्या बदला है
एक बढ़ा तो एक घटा है, बात पुरानी ज्यों की त्यों
मन हर्षित हो उछल रहा है मन तो अपना पागल है
-
इस कदर ना हमे भुलाओ
लौट फिर किरदार में आओ
एक गीत फिर से में गाता हूँ
एक नगमा तुम भी गुनगुनाओ-
दरिया बन हम भटकते रहे सागर की तलाश में
सागर खुद प्यासा बैठा था एक दरिये की आस में
-
ना समझना कि मैं कोई कलमकार हूँ
बस तुमसे इश्क़ करने का गुनहगार हूँ-
जितने भी मुखोटे है मेरे
सारे नकाब दुनिया ने ओढ़ाए है
में तो निर्वस्त्र आया था-
बापू तेरे दो पैरों की दो परिपाटी देख रहा
अहिंसा का पुजारी सदा सत्य सहेज रहा
कब तक मौन धरूँ में कब तक लाठी हाथ बंधे
गांधीगिरी में सदा बापू छलता मेरा देश रहा
-