Bahaar Begum   (Dil Ki baten shayari)
43 Followers · 15 Following

यह नसीब का खेल है
जो मिला हमें उसी में खुश हैं
Joined 12 August 2021


यह नसीब का खेल है
जो मिला हमें उसी में खुश हैं
Joined 12 August 2021
23 NOV 2023 AT 0:01

समझदार के लिए इशारा ही काफी
और ना समझ को जितना
भी समझ लो, कभी
समझने वाला ही नहीं

-


22 NOV 2023 AT 23:57

अच्छे वक्त आने पर, हर
कोई अपना नजर आते है
और बुरे वक्त आने पर
अपने भी गैर बन जाते हैं

-


17 MAR 2023 AT 22:12

Motivational

-


16 JAN 2023 AT 21:43

जब मुझे अलविदा ही कहना था तो
मेरे दिल में क्यों आए थे
जब मुझे छोड़ना ही था तो
मुझसे प्यार क्यों किए।

-


16 JAN 2023 AT 21:39

हमें इस तरह से तड़पा के चले गए
जिसे हम जान से ज्यादा चाहते थे
वही हमें रुला कर चले गए ।

-


16 JAN 2023 AT 21:35

दिल को इस तरह से तोड़ा तूने
अब जीने की चाहत नहीं है
प्यार करने की सजा इस तरह दिया तूने
जीने का उम्मीद ही छीन लिया ।



-


19 DEC 2022 AT 22:26

प्यार भी क्या अजीब है,
मिल जाए तो कदर नहीं रहता,
और ना मिले तो, चैन नहीं मिलता,

-


19 DEC 2022 AT 21:34

Kaise bataun tumhen
Main Kitna chahta hun
Tumhen pane Ki Chahat hai
Per kahane se darta hun,

-


12 SEP 2022 AT 23:06

तुमसे प्यार करने की सजा
इस कदर मिला मुझको
ना तुझे भूल सकते हैं है कभी
बस हम घुट घुट के जिएंगे अभी

-


18 AUG 2022 AT 1:37

यकीन नहीं होता तो आजमा कर देख,
तुम्हारे प्यार में इस कदर पागल हूं,
तुम्हें यह दिखा नहीं सकता,
तुम्हें किस कदर चाहता हूं।

-


Fetching Bahaar Begum Quotes