तू चाहे कितनी भी बाज़ी खेल लेे,
चाहें जितने दाॅव पेच लगा ले।
पर असली बाज़ीगर तो वो
ऊपरवाला है, जिसे तेरी हार
जीत का फैसला तेरे करम
देखकर करना है।-
मेरे साथ साथ मेरी परछाई से चलने वाले
क्यों ज़रा सा अंधेरा घिरते ही मुझे तन्हा छोड़ दिया😔😔-
"हार"
"के अगर हमें हारना होगा तो कुछ इस कदर हारेंगे के तुम्हे अपनी जीत पर भी अफसोस होगा।।-
वक़्त का तराज़ू कभी भी एक तरफ झुका नहीं
और हमने कभी वक़्त के हिसाब से ज़िन्दगी
जीना सिखा ही नहीं
हमने तो बस हर कदम पे खुशियां ही ढूंढ़ी
अरे बाज़ीगर तो वो फ़कीर निकले
जो वीराने में भी ज़िन्दगी जी गए..❤️❤️-
कुछ दर्द तो है दिले, तनहा नही जिया जाता
कोई ख़बर दे आओ उन्हें, अब नही रहा जाता
बड़े दिन हो गए है बात किए कुछ गुफ्तगू हो जाए
ठंडी हो जाएगी चाय, कुछ चुस्कियां ले ली जाए
बड़े अरमान हैं दिल में, बताए तो शर्माना नही
इंकार करना रहे तो मुस्कुराना नही
हां, मुस्कुराहट को कोई प्यार समझ बैठा है
तेरा मुस्कुराना, इकरार समझ बैठा है
बीत जाता है उसके दिन किसी तरह
रात में चैन नहीं, नींद हराम कर बैठा है
बात मसलन ऐसी की बता नहीं सकता है
बाज़ीगर था हार गया आप पे, दिल लगा
दिल दिल्ली में, दिलदार इलाहाबाद में बैठा है
प्यारी गुड़ीया से प्यार, हाए दिल लगा बैठा है
#बेढँगा_कलमकार
✍ इन्द्र कुमार (इ.वि.वि.)-
खामियां तो हर किसी में होती है
खामियां तो हर किसी में होती है
जो खामियों के समंदर में चुनौती को संधी बनाकर
पार निकले वहीं कहलाता है बाज़ीगर ...!-
मेरा कसूर ही क्या है मेरी जिंदगी
हर बार हार जाता हूं जीतता देखकर
इतना भी मत घेर मुश्किलों से की
कहीं जिंदगी न दाव लगा दे ये बाज़ीगर-
हार कर जितने वाले को बाज़ीगर कहते होंगे,
पर हार तो जाता है ना?
हमने हार जाना सिखा ही नहीं है ।
हालात कुछ भी हो, कठिनाई कुछ भी हो
बस एक ही लक्ष्य " हार ना नहीं है " ।
बाज़ीगर नहीं कह लाना है।
-