Vishal Tokekar   (√!shal_T2717)
118 Followers · 203 Following

civil engineer 🏗️
quotes writer, personal Blogger
founder of अलंकापुरी Helping Hand🤝🚩
Joined 8 May 2018


civil engineer 🏗️
quotes writer, personal Blogger
founder of अलंकापुरी Helping Hand🤝🚩
Joined 8 May 2018
4 MAY 2024 AT 16:57

हसरत थी किसी के दिल में जिंदा रहने की
पर अफसोस हम खुद के अंदर ही मर गए...!

-


24 DEC 2022 AT 12:05

मेरे पसंदीदा लोगों को मेरा कुछ भी पसंद नहीं आता,
मेरी हर चीज उन्हें सिर्फ तकलीफ देती हैं,
ना मैंने दिया हुआ कोई तोहफा उन्हें पसंद आता हैं,
ना मुझसे मिलना पसंद आता है ...!

-


24 NOV 2022 AT 21:36

मोहब्बत तुमसे है,
तुम्हारे होने
या
ना होने से नहीं !!!

-


25 JUN 2022 AT 17:15

वैसे तो हर जाम पिया है हमनें
पर कदम कभी लड़खड़ाए नहीं,
गलती मोहब्बत का जाम पीकर हुई
ऐसे के जख्म मिले की
अभी तक भरे नहीं....

-


17 MAY 2022 AT 10:43

नात्यांचे बंध कधी तुटू द्यायचे नसतात,
कारण की
संपलेल्या वाटेवर फक्त
आठवणींच्या पाऊल खुणा मिळतात
माणसं नाही....

-


6 FEB 2022 AT 19:31

सच्ची मोहब्बत की तलब खा गई
सारे ख्वाब हमारे
ना सपना रहा कोई ना अपना ....

-


21 OCT 2021 AT 22:08

तेरे बिना ये रातें भी रुठी है
तू नहीं तो क्या हुआ
तेरी यादों में ये जिंदगी कट रही है...

-


22 SEP 2021 AT 20:25

यूं तो साथ देने का हुनर हर किसी को आता नहीं,
आपन तो हर कोई हर किसी को कह लेता है,
पर अपनापन कोई निभाता नही ...!

-


2 SEP 2021 AT 23:30

मोहब्बत की यही इफ्तिहा होगी
उन्हें हमसे नफरत बेशुमार होगी
उनकी रूह तो बहोत खुशनुमा होगी
जिस दिन हमारी चिता जलेंगी...!

-


30 APR 2021 AT 22:13

मोहब्बत चाहे कितनी भी शिद्दत से कर लो
मिलती तब है जब नसीब में होती है...!🥺

-


Fetching Vishal Tokekar Quotes