हसरत थी किसी के दिल में जिंदा रहने की
पर अफसोस हम खुद के अंदर ही मर गए...!
-
quotes writer, personal Blogger
founder of अलंकापुरी Helping Hand🤝🚩
मेरे पसंदीदा लोगों को मेरा कुछ भी पसंद नहीं आता,
मेरी हर चीज उन्हें सिर्फ तकलीफ देती हैं,
ना मैंने दिया हुआ कोई तोहफा उन्हें पसंद आता हैं,
ना मुझसे मिलना पसंद आता है ...!-
वैसे तो हर जाम पिया है हमनें
पर कदम कभी लड़खड़ाए नहीं,
गलती मोहब्बत का जाम पीकर हुई
ऐसे के जख्म मिले की
अभी तक भरे नहीं....-
नात्यांचे बंध कधी तुटू द्यायचे नसतात,
कारण की
संपलेल्या वाटेवर फक्त
आठवणींच्या पाऊल खुणा मिळतात
माणसं नाही....-
सच्ची मोहब्बत की तलब खा गई
सारे ख्वाब हमारे
ना सपना रहा कोई ना अपना ....-
तेरे बिना ये रातें भी रुठी है
तू नहीं तो क्या हुआ
तेरी यादों में ये जिंदगी कट रही है...-
यूं तो साथ देने का हुनर हर किसी को आता नहीं,
आपन तो हर कोई हर किसी को कह लेता है,
पर अपनापन कोई निभाता नही ...!-
मोहब्बत की यही इफ्तिहा होगी
उन्हें हमसे नफरत बेशुमार होगी
उनकी रूह तो बहोत खुशनुमा होगी
जिस दिन हमारी चिता जलेंगी...!-
मोहब्बत चाहे कितनी भी शिद्दत से कर लो
मिलती तब है जब नसीब में होती है...!🥺
-