Indra Allahabadi   (#बेढँगा_कलमकार✍ इन्द्र)
151 Followers · 326 Following

read more
Joined 11 June 2021


read more
Joined 11 June 2021
20 JUN AT 12:04

यूं ही मुझसे मिलने आना तुम रोज़
मैं देखा करूंगा यूं जैसे तरणि को तीर

-


26 MAR AT 19:06

कोई दवाई के बोतल में, प्यार भर के बेचो यार
लोग बीमारी से नहीं,
किसी के इंतजार में मर रहे हैं ।।

~अज्ञात





-


26 FEB AT 16:30

हम तुम्हें रोज़ लिखेंगे।।
बस रोज़ याद आया करो।।

-


26 FEB AT 15:49

हम तुम्हें रोज़ लिखेंगे।।
बस रोज़ याद आया करो।।

-


15 FEB AT 6:11

देखता हूं आईना, तो दिखता है चेहरा तेरा ।।
आईना को भी पता है , चाहत है कितना ।।

-


2 FEB AT 15:56

मिलने आऊंगा तुमसे
बस ये है
कहीं इंतज़ार तुम्हें बोझ न लगे ।।

-


30 JAN AT 19:35

ठोकरें देकर, यूं गुम हो गए वे
नसीहत देकर, अनुभव लिखने को कह गए वे ।।

-


30 JAN AT 19:31

गहराइयां छुपा बैठी हैं, ये यादें
रौंद गए हैं, जो सब्र देकर ।।

-


30 JAN AT 13:36

इश्क़ रुलायेगी,
दिल तोड़ने वाले को
प्रश्न था पर कब,
मन्नते कब्र से पहले कबूल होना मांगती है।।

-


30 JAN AT 13:24

प्रश्न था उनका
क्या चाहते हो ?
बाहें खुली थी, लिपट जाते तो
सवाल न होता, जवाब खुद मिल जाते उनको ।।

-


Fetching Indra Allahabadi Quotes