Chandni Verma   (#C.S.V#(chandniSumit Verma))
54 Followers · 30 Following

Joined 23 January 2020


Joined 23 January 2020
12 NOV 2021 AT 21:14

Jb sari duniya me sbse badhkar koi ek hi chij ho jo apki apni ho......
Use khone ke khayal ka khayal karna bhi dam nikaal deta hai😶😶

-


4 NOV 2021 AT 15:10

मर्ज़ इश्क़ था और हक़ीम समझ न पाया
दवा जो थी वो ख़ुदा किस्मत में लिख न पाया

-


31 OCT 2021 AT 17:21

सांसे चल तो रहीं हैं
देखो!जिंदा हूँ मैं...
बस रूह मेरी
मेरे जिस्म से जुदा है

-


31 OCT 2021 AT 0:10

ये जो तुम हमारी आँखों की भाषा पढ़ लेते हो ...
बस यहीं से हमको वापिस अपनी ओर खींच लेते हो

-


31 OCT 2021 AT 0:00

बस आदत है.....
आँसुओ को बहने की
लबों को मुस्कुराते रहने की
और दिल को गम सहने की....
ये बेफिजूल सी .....

बस आदत है

-


19 SEP 2021 AT 12:12

बेवजह कभी- कभी घबराहट सी है
न जाने किस बात की आहट सी है

-


11 SEP 2021 AT 18:56

मेरा सब्र भी अब हद से पार हो रहा है
मेरा हर दिन किसी रंजिश का शिकार हो रहा है🙇

-


10 SEP 2021 AT 0:09

उनकी महफ़िल में उनसे
उन्ही को मांग बैठे
देखो तो क्या ख़ता हम
सरेआम कर बैठे.....
दिल लगा था उनसे
नज़रें भी थी उन्ही पर
बस बेबस से होकर हम
ये काम कर बैठे

-


5 SEP 2021 AT 11:23

शिक्षक सिर्फ वह नही होतें जो आपको किताबी ज्ञान देतें हैं,, शिक्षक तो वह हर एक व्यक्ति,हर एक परिस्थिति है जिसने जीवन के विभिन्न रास्तों पर हौसलें और धैर्य के साथ चलना सिखाया है।कब ,कहाँ, कैसे और किसलिए क्या व्यवहार करना है,कैसे रहना है,क्या कहना है,,कब चलना है ,कब रुकना है....बहुत सारी सीख मिलती है जिंदगी भर।..इन सीखों को देने वाले हरेक शख़्स को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं🙏💐💐💐

-


13 AUG 2021 AT 11:40

देखो ना.....
हर रोज़ को तरह आज भी
हवाएं वैसी ही है,फ़िज़ाये वैसी ही हैं
धूप वैसी ही है, घटाएँ वैसी ही हैं
वही रोज़मर्रा की जिंदगी
वही उलझने,वही कशमकश
सब वैसी ही हैं...
फिर भी सब कुछ
खुशनुमा से लग रहा है
क्योंकि
आज कुछ बदला है..
जानते हो क्या...??
तुम्हारा नज़रिया...
जीवन के प्रति
तुम्हारा प्रेम
तुम्हारे प्रयास
ये उमंग,ये उत्साह
जिसने जीवन को
जीने का तरीका सिख दिया है
और हर रोज़ को
कुछ ख़ास बना दिया है

-


Fetching Chandni Verma Quotes