Aditya Jain   (Aditya_राहुल)
46 Followers · 2 Following

Brain_Granade
Insta page-Zindagiekkosish
Joined 21 July 2019


Brain_Granade
Insta page-Zindagiekkosish
Joined 21 July 2019
4 JUL AT 17:44

छिक की तरह आएगी मौत
रुमाल जेब में ही रह जाएगा..🖤🖤

-


20 MAY AT 21:22

कहीं भी हूं दुआ बन कर साथ रहती हैं
कभी दुनिया के मेले में मुझे खोने नहीं देती हैं
जवां बेटे ने बूढ़ा कर दिया है वक़्त से पहले
मगर एक मां हैं जो मुझको बड़ा होने नहीं देती हैं..🖤🖤

-


27 FEB AT 14:05

मैं अच्छा बेटा ना सही अच्छा बाप बनना चाहूंगा
मैं अपने बचपन से सीख लेकर
उसका बचपन सवारना चाहूंगा
मेरे साथ हुई किसी गलती को नहीं दौराहुंगा
मैं उसको समाज के बंधन में नहीं बांधूंगा
मैं अपनी इज्जत के लिए उसकी खुशियों को नहीं काटूंगा
मैं उसकी इच्छाओं को अच्छे नंबरों के साथ नहीं जोड़ूंगा
मैं उसकी आज़ादी को दूसरों की गलतियों में नहीं बांधूंगा
इसका मतलब ये नहीं कि मैं उसको बिगड़ दूंगा
उसकी हर गलती पर डांटने से पहले सही और गलत का फर्क समझाऊंगा
उससे सॉरी नहीं बुलवाऊंगा पर उसे सॉरी जरूर फील करवाऊंगा
उसकी माफी से ज्यादा उसका सीखना जरूरी है ये समझाऊंगा
उसके हर बार गिरने पर उसको नहीं उठाऊंगा
उसको उसके पैरों पर खड़ा होना सिखाऊंगा
मैं उसके हर ख्वाहिशों पर महंगाई का टैग नहीं लगाऊंगा
पर उसको हर पैसे की कीमत जरूर बताऊंगा

"मैं अच्छा बेटा ना बन सका
पर अच्छा बाप बनना चाहूंगा"

-


4 OCT 2024 AT 15:43

की ज़िन्दगी में एक समय आता है
जब उसे तय करना होता है
पन्ना पलटना है या किताब बंद करनी हैं..🖤🖤

-


28 SEP 2024 AT 22:36

कहीं मेरा दिल सफेद रंग का तो नहीं
जो भी दर्द ए ज़ख्म लगता उतरता ही नहीं..🖤🖤

-


17 SEP 2024 AT 13:48

इतने हिस्सों में बट गया हूं मैं
मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं
ज़िन्दगी से बड़ी सजा ही नहीं
और जुर्म है क्या पता ही नहीं..🖤🖤

-


28 AUG 2024 AT 19:34

झूठों के बीच में मै सच बोल बैठा
वो नमक का शहर था
मै ज़ख्म खोल बैठा..🖤🖤

-


16 AUG 2024 AT 9:24

किताबों में पढ़ा था इंसान पहले जानवर था
अख़बार पढ़ा तो लगा आज भी हैं..🖤🖤

-


29 JUL 2024 AT 15:31

ये सच है आज कल मैं जरा मुस्किलो में हूं
बस जिंदगी गुजारने की कोशिशों में हूं
और इस कदर चूर कर दिया है अब थकान ने
खुद को खबर नही मैं किन रास्तों में हूं..🖤🖤

-


7 MAR 2024 AT 13:18

थक गया हूँ मेहमान की तरह घर जाते जाते
बेघर हो गए हम चंद रुपए कमाते कमाते..🖤🖤

-


Fetching Aditya Jain Quotes