छिक की तरह आएगी मौत
रुमाल जेब में ही रह जाएगा..🖤🖤-
Insta page-Zindagiekkosish
कहीं भी हूं दुआ बन कर साथ रहती हैं
कभी दुनिया के मेले में मुझे खोने नहीं देती हैं
जवां बेटे ने बूढ़ा कर दिया है वक़्त से पहले
मगर एक मां हैं जो मुझको बड़ा होने नहीं देती हैं..🖤🖤-
मैं अच्छा बेटा ना सही अच्छा बाप बनना चाहूंगा
मैं अपने बचपन से सीख लेकर
उसका बचपन सवारना चाहूंगा
मेरे साथ हुई किसी गलती को नहीं दौराहुंगा
मैं उसको समाज के बंधन में नहीं बांधूंगा
मैं अपनी इज्जत के लिए उसकी खुशियों को नहीं काटूंगा
मैं उसकी इच्छाओं को अच्छे नंबरों के साथ नहीं जोड़ूंगा
मैं उसकी आज़ादी को दूसरों की गलतियों में नहीं बांधूंगा
इसका मतलब ये नहीं कि मैं उसको बिगड़ दूंगा
उसकी हर गलती पर डांटने से पहले सही और गलत का फर्क समझाऊंगा
उससे सॉरी नहीं बुलवाऊंगा पर उसे सॉरी जरूर फील करवाऊंगा
उसकी माफी से ज्यादा उसका सीखना जरूरी है ये समझाऊंगा
उसके हर बार गिरने पर उसको नहीं उठाऊंगा
उसको उसके पैरों पर खड़ा होना सिखाऊंगा
मैं उसके हर ख्वाहिशों पर महंगाई का टैग नहीं लगाऊंगा
पर उसको हर पैसे की कीमत जरूर बताऊंगा
"मैं अच्छा बेटा ना बन सका
पर अच्छा बाप बनना चाहूंगा"-
की ज़िन्दगी में एक समय आता है
जब उसे तय करना होता है
पन्ना पलटना है या किताब बंद करनी हैं..🖤🖤-
कहीं मेरा दिल सफेद रंग का तो नहीं
जो भी दर्द ए ज़ख्म लगता उतरता ही नहीं..🖤🖤-
इतने हिस्सों में बट गया हूं मैं
मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं
ज़िन्दगी से बड़ी सजा ही नहीं
और जुर्म है क्या पता ही नहीं..🖤🖤-
झूठों के बीच में मै सच बोल बैठा
वो नमक का शहर था
मै ज़ख्म खोल बैठा..🖤🖤-
किताबों में पढ़ा था इंसान पहले जानवर था
अख़बार पढ़ा तो लगा आज भी हैं..🖤🖤-
ये सच है आज कल मैं जरा मुस्किलो में हूं
बस जिंदगी गुजारने की कोशिशों में हूं
और इस कदर चूर कर दिया है अब थकान ने
खुद को खबर नही मैं किन रास्तों में हूं..🖤🖤-
थक गया हूँ मेहमान की तरह घर जाते जाते
बेघर हो गए हम चंद रुपए कमाते कमाते..🖤🖤-