QUOTES ON #फेरा

#फेरा quotes

Trending | Latest
17 JUN 2021 AT 9:02

वक्त का अजीब फेरा है
दिल में दर्द का डेरा है

-



राहिला कोरा
आवरता ना आवरला आयुष्यभर पसारा
सरली वेळ आली गेली फिरले काटे सारे
वर्तुळातच उरला फिरत्या काट्यांचा फेरा

-


28 APR 2019 AT 8:48

कितना चंचल मन मेरा
बिन पंख लगाये फेरा

-



मेरे जरिये बने कोट पढ़ने के लिये

तूने पढ़ने वास्ते कब से नहीं लगाया
मेरी प्रोफ़ाइल का फेरा है
तुझसे पूछ रहा ये सवाल दिल मेरा है,
कि आजकल तूने कहाँ लगाया अपना डेरा है?

-



मन पागल पंछी आवारा
उड़ता फ़िरे मारा मारा

-



भूला के दुल्हन जिसे..!!

बैठती है मंडप में..!!

वो चेहरा आख़री फ़ेरे में..!!

याद आता है..!!
❤️

-


29 MAY 2020 AT 10:27

आवरावा म्हटले जरासा
आठवणींचा सारा पसारा .
आवरायचं राहिलं बाजूला
त्यांनीच धरला भोवती फेरा.

-


7 OCT 2023 AT 17:47

अब किसी भी चीज में मन नहीं लग रहा मेरा,
बस उसी में रहता है ध्यान मेरा।
वो कहाँ होगी क्या कर रही होगी,
कब डालेगी मेरे दिलो-दिमाग में फेरा।

-


26 AUG 2020 AT 15:27

लाखों परिंदे हैं
नशेमन के, जिन
दरख्तों पर मेरा
फेरा है,ये परिंदा
उन सा नहीं,
जिसका नाम ही
अलबेला है,
शम्मा है ऊंचे पर्वतों
की आंधियों ने घेरा है
लौ कभी थमती नहीं
हौंसलों का शिखर
उसका डेरा है।

-


3 NOV 2021 AT 23:31

हादसों से मुंह फेरा था, मैंने भी ।
इंतजार में मुलाकात हो गई ।।

-