उनकी निगाहों से हर पल हँसी झलकती थी
और
उसी हँसी में एक गहरा दर्द झलकता था
कोई समझ न पाया था उनका दर्द
जब समझे तो बहुत देर हो चुकी थी
वो कोई और नही मेरी सबसे प्यारी बुआ थी ।-
एक ख्व़ाब
तुम से मैं कुछ ना पूछूँ
फिर भी तु जवाब दे
बस रब्ब यही एक ख्व़ाब दे।।
मैं तुम से कुछ ना कहूँ
फिर भी तु हजार बातें कह दे
बस रब्ब यहीं एक ख्व़ाब दे।।
मैं तुम्हें कुछ ना सुनाऊँ
फिर भी तुम हजार बातें सुना दो
बस रब्ब यहीं एक ख्व़ाब दे दे।।
मैं तम्हें ना देखूँ
तुम मुझे हजार दफा देखो
बस रब्ब यहीं एक ख्बाव दे दे।।
-
【रब्ब दी डगर】
तु मंजिल के लिए सब्र कर
तु चल, बस रब्ब दी डगर।।
जब रब्ब नु मिलेगी तेरी डगर की खबर
हो जाएगा तु खुद से बेखबर
फिर रब्ब होगा तेरा हमसफ़र ।।
बस रख तु थोड़ा सा सब्र
तु चल, बस रब्ब दी डगर।।-
ये गुलाब से चेहरे वाला शक्स तुम्हरा है
इसके दिल की दीवार पर नाम सिर्फ़ तुम्हरा है।-
रास्ते का पथर किस्मत ने मुझे बना दिया
जो रास्ते से गुजरा वो ठोकर लगा गया।-
एक पल हंसाती है
पर
दूसरे पल रुला भी जाती है ......😓
याद रखना
मैं भी एक दिन यूँ सब को रुला जाऊंगा-