💞þñkj💕   (💕ρꪖꪀᛕꪖ꠹ ᥴꫝꫝꪖρꪮꪶꪖ💞)
3 Followers · 1 Following

Joined 17 June 2021


Joined 17 June 2021
9 JUL 2022 AT 8:14

उनकी निगाहों से हर पल हँसी झलकती थी
और
उसी हँसी में एक गहरा दर्द झलकता था
कोई समझ न पाया था उनका दर्द
जब समझे तो बहुत देर हो चुकी थी
वो कोई और नही मेरी सबसे प्यारी बुआ थी ।

-


6 JAN 2022 AT 15:34

एक ख्व़ाब

तुम से मैं कुछ ना पूछूँ
फिर भी तु जवाब दे
बस रब्ब यही एक ख्व़ाब दे।।
मैं तुम से कुछ ना कहूँ
फिर भी तु हजार बातें कह दे
बस रब्ब यहीं एक ख्व़ाब दे।।
मैं तुम्हें कुछ ना सुनाऊँ
फिर भी तुम हजार बातें सुना दो
बस रब्ब यहीं एक ख्व़ाब दे दे।।
मैं तम्हें ना देखूँ
तुम मुझे हजार दफा देखो
बस रब्ब यहीं एक ख्बाव दे दे।।

-


4 JAN 2022 AT 10:34

【रब्ब दी डगर】

तु मंजिल के लिए सब्र कर
तु चल, बस रब्ब दी डगर।।
जब रब्ब नु मिलेगी तेरी डगर की खबर
हो जाएगा तु खुद से बेखबर
फिर रब्ब होगा तेरा हमसफ़र ।।
बस रख तु थोड़ा सा सब्र
तु चल, बस रब्ब दी डगर।।

-


12 SEP 2021 AT 18:22

हम बहुत बुरे लोग है
जनाब
बुरे वक्त में ही काम आएंगे।

-


4 SEP 2021 AT 20:48

ये गुलाब से चेहरे वाला शक्स तुम्हरा है
इसके दिल की दीवार पर नाम सिर्फ़ तुम्हरा है।

-


4 SEP 2021 AT 20:41

रास्ते का पथर किस्मत ने मुझे बना दिया
जो रास्ते से गुजरा वो ठोकर लगा गया।

-


4 SEP 2021 AT 20:37

मुझको चाहत में दग़ा तो ना दोगे
तुम
हमें दिल लगाने की सजा तो ना दोगे।

-


3 SEP 2021 AT 14:18

एक पल हंसाती है
पर
दूसरे पल रुला भी जाती है ......😓
याद रखना
मैं भी एक दिन यूँ सब को रुला जाऊंगा

-


31 AUG 2021 AT 7:39

उनसे बात करने के बाद
एक अलग ही सुकून मिलता है.....

-


22 AUG 2021 AT 7:40

ए पागल ! यू ना तड़फा
इस नादान को....

-


Fetching 💞þñkj💕 Quotes